तिंदवारी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पूर्व मंत्री सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की गाड़ी रोकी,नाराज हुए पूर्व मंत्री
पैलानी।तिंदवारी कस्बे में आज मंगलवार को चेकिंग के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर की गाड़ी को रोक लिया।बता दे कि पूर्व मंत्री कस्बे से निकल रहे थे, पुलिसकर्मियों ने राजभर की गाड़ी को भी चेक करने के लिए रोकी। चेकिंग के लिए गाड़ी रूकवाने पर ओम प्रकाश राजभर नाराज हो गए, पुलिस से यह कहते हुए बहस करने लगे कि अभी तमाम गाड़ियां निकल रहीं हैं उनकी चेकिंग क्यों नही की जा रही है? पुलिस ने यातायात सप्ताह पर लगी चेकिंग का हवाला देकर गाड़ी की चेकिंग करने के बाद जाने ही उनको जाने दिया।इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि पुलिस की यातायात सप्ताह पर चेकिंग लगाई गई थी, उसी दौरान उनकी भी गाड़ी आ गई तो चेक की गई है, कोई वाद-विवाद नही हुआ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know