गरीब मुकेश को नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ




बहराइच। जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला तकिया के मुकेश पुत्र राम लखन जो दोनों आंखों से अन्धे है। अधिकारियों के चौखट पर बार-बार अनुनय विनय करने पर भी नहीं पसीजा दिल। गरीब मुकेश दोनों आंखों से नेत्रहीन है। वह मोहल्ले के एक छोटे से मंदिर में पुजारी का काम कर रहे हैं। मंदिर में चढ रहे चढ़ावा से किसी तरह गुजाराकर रहे है। दोनों आंखों से नेत्रहीन होने के कारण वह कोई कार्य भी नहीं कर सकते कि जिससे उसका जीवन यापन चल सके। वह अपना भरण-पोषण तो कर नहीं पा रहा है जबकि घर में उसकी बूढ़ी मां तथा 10 वर्षीय एक लड़की भी है। किसी तरह से दो टाइम की रोटी बड़ी मुश्किल से मिल रही है। रहने के लिए फूस का मकान था जो अब जर्जर होकर गिर रहा है रहने के 
लिए आवास नहीं है। पुजारी मुकेश आवास के लिए मांग कर रहा है लेकिन अभी तक उनको कोई आवास नहीं मिला। अधिकारियों व नगर पंचायत जरवल प्रशासन को माननीय मुख्यमंत्री जी का कोई खौफ नहीं दिखाई पड़ता न ही उनको कोई दयालुता दिखाई देती कि वह एक गरीब को रहने के लिए आवास दे सकें। गरीब मुकेश ने जिलाधिकारी बहराइच को पत्र भेजकर आवास दिलाने की मांग की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने