अंबेडकरनगर
केंद्र सरकार द्वारा देश की गरीब महिलाओ को रोजगार दिलाने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए विश्वकर्मा सम्मान योजना और एक जनपद एक उत्पाद के तहत टूल किट वितरित किया गया है। इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य है कि पूरे देश में महिलाओं को सशक्त बनाना है ताकि महिलाएं किसी पर बोझ न हों। सरकार पूरे देश में गरीब परीवारों को मुफ्त में सिलाई मशीन बाँट रही है। परंतु मीडिया की पड़ताल में या पता चला कि एक ही ब्लॉक के लोगों को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ। 
चयनित लाभार्थियों की सूची देखकर आप हकीकत का अंदाजा लगा सकते हैं किस कदर जिला उद्योग विभाग भ्रष्टाचार में लिप्त है। यही नहीं जहां से टूल किट की खरीददारी की गई वहां पर भी लंबे पैमाने पर खेल खेला गया। जिसके कारण रोजगार योजनाओं पर ग्रहण लग गया है। 
 एक उत्पाद योजना और विश्वकर्मा योजना में अंबेडकर नगर जनपद में करोडो रुपए का घोटाला किया गया उनके द्वारा किए गए काले कारनामों का काला चिट्ठा जल्द ही उजागर होगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच से कहा था कि सरकार द्वारा जनता के लिए योजनाएं बनाकर उनको जनता तक पहुंचाया जा रहा है। इन योजनाओं में जो भी अधिकारी ढील देगा या अपना कार्य सही ढंग से नहीं करेगा तो उसको कड़ी सजा दी जाएगी। सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं को जिस किसी भी भ्रष्ट अधिकारी ने पलीता लगाया तो उसका इंतजार जेल कर रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने