मानदेय वृद्धि व बकाया भुगतान की लंबित मांगों को लेकर आशा बहुओं ने किया प्रदर्शन

           गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकरनगर। मानदेय वृद्धि व बकाया भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को आशा बहुओं ने कलेक्ट्रेट के निकट प्रदर्शन कर हक की आवाज बुलंद की। कहा कि कोरोना संकट के दौरान उन्होंने जान जोखिम में डालकर कार्य किया, लेकिन उसका भुगतान अब तक नहीं हो सका है। मानदेय वृद्धि की मांग को भी नजरअंदाज किया जा रहा है। इससे आशा बहुओं के समक्ष विभिन्न प्रकार की आर्थिक मुश्किलें खड़ी हो रही हैं। आशा बहुओं के हित और बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखते हुए उनके मानदेय में वृद्धि की जाए।
मालूम रहे कि विभिन्न प्रकार की मांगों को लेकर बीते दिनों आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्री संगठन की ओर से आशा बहुओं ने ब्लाक स्तर पर धरना प्रदर्शन किया था। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को सभी ब्लाक की आशा बहुओं व संगिनी ने कलेक्ट्रेट के निकट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। नेतृत्व कर रहीं जिलाध्यक्ष ऊषा पटेल ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान आशा बहुओं व संगिनी ने जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य का निर्वह्न पूरी ईमानदारी के साथ किया, उसका भुगतान अब तक नहीं हो सका है। जब भी धरना प्रदर्शन किया जाता है, तो सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है।महंगाई को देखते हुए मानदेय वृद्धि की भी मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन उसे भी नजरअंदाज किया जा रहा है। इससे आशा बहुओं के समक्ष विभिन्न प्रकार की आर्थिक मुश्किलें खड़ी हो रही हैं। नीलम सिंह, सरोजा वर्मा शहजादी, गीता देवी, सरिता देवी, प्रेमशीला, नंदिनी आदि ने कहा कि आशा बहुओं को सुरक्षा दिए जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन इसे लेकर भी जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं। इसके चलते ही आए दिन आशा बहुओं के साथ अभद्रता किए जाने के मामले सामने आते हैं। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगों का निस्तारण नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। बाद में एसडीएम सदर को शिकायत संबंधित ज्ञापन सौंपा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने