*महिला सशक्तिकरण की मिसाल थी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अम्बेडकरनगर जिले के कटेहरी नगर में स्थित देव इंद्रावती पीजी कॉलेज में संगोष्ठी आयोजित कर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती कार्यकताओं ने मनाई कार्यक्रम में मंच पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती रिंकल सिंह रघुवंशी. पूर्व नगर मंत्री विवेक गौड़ , नगर मंत्री शिवम पांडे छात्रा कार्यकर्ता अर्चिता तिवारी एवं पूर्व तहसील संयोजक शिवम त्रिपाठी रहे कार्यक्रम का संचालन नगर मंत्री शिवबाबा पवन यादव ने किया रिंकल सिंह जी ने कहा कि खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी भारतीय वसुंधरा को गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई वास्तविक अर्थ में आदर्श वीरांगना थी सच्चा वीर कभी आपत्तियों से नहीं घबराता है प्रलोभन उसे कर्तव्य पालन से विमुख नहीं कर सकता है उसका लक्ष्य उदार एवं उच्च होता है उसका चरित्र अनुकरणीय होता है अपने पवित्र उद्देश्य की प्राप्ति के लिए वह सदैव आत्मविश्वासी कर्तव्य परायण स्वाभिमानी और धर्मनिष्ठ होता है ऐसी ही थी वीरांगना लक्ष्मीबाई पूर्व तहसील संयोजक शिवम त्रिपाठी ने कहा कि आज के समय में छात्रा बहने हरे क्षेत्र में जिस तरह से आगे बढ़ रही हैं चाहे वह शिक्षा क्षेत्र हो व प्रशासनिक क्षेत्र या राजनीतिक क्षेत्र जिस तरह से बहने आगे बढ़ रही हैं वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी को एक बार अवश्य याद करें पूर्व नगर मंत्री विवेक गौड़ ने कहा की एबीवीपी हमेशा सभी छात्रा बहनों का सम्मान किया है एबीवीपी मिशन साहसी के तहत सभी बहनों को मार्शलआर्ट कुश्ती आदि का प्रशिक्षण सभी छात्रा बहनों को हर वर्ष कराती हैं नगर मंत्री शिवम पाण्डेय ने कहा की वीरांगना नाम सुनते ही हमारे मनोंमस्तिष्क मे रानी लक्ष्मीबाई की छवि उभरने लगती है भारतीय वसुंधरा को अपने वीरोचित भाव से गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई सच्चे अर्थों में वीरांगना ही थी कार्यक्रम में गोपाल राजभर आराध्या कविता आयुषी प्रतिक धर द्विवेदी पवन यादव राजेंद्र राजभर आदित्य राजभर श्याम पांडे मोहन तिवारी इला मिश्रा आंचल शर्मा शुभम पांडे आकाश तिवारी प्रवीण तिवारी मनोज कुमार विशाल कुमार राजा तिवारी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know