महेश अग्रहरी
अम्बेडकरनगर। मौसम तेजी से बदल रहा है। ठंड में लगातार वृद्धि हो रही है। व्यतिगत तौर पर लोग ठंड से बचाव के जतन कर रहे हैं। हालांकि प्रशासन आमजन के ठंड से बचाव की व्यवस्था करने के प्रति उदासीन बना हुआ है। प्रशासन का तर्क है कि अभी ठंड नहीं थी। अब ठंड शुरू हो रही है तैयारी की जा रही है। जल्द ही अलाव जलाया जाने लगेगा और जरूरतमंदों में कम्बल का भी वितरण होगा।
ठंड से बचाव की दिशा में कार्य करने की प्रशासन की गति बेहद मंद है। ठंड से बचाव की प्रशासनिक प्रशासनिक व्यवस्था का आलम यह है कि अभी तक शहरी क्षेत्रों में अलाव जलाने की प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो सकी है। कंबल वितरण की व्यवस्था तो अभी दूर की कौड़ी ही बना हुआ है। बात जिला मुख्यालय की करें अकबरपुर नगर पालिका प्रशासन पहले चरण में अलाव जलवाने वाले स्थानों का चयन तो कर लिया है मगर अभी जल्द अलाव जल पाने की कोई उम्मीद नहीं है। कारण अलाव के जलावन की लकड़ी की व्यवस्था पूरी नहीं हो सकी है। हालांकि टेंडर की प्रक्रिया प्रचलित है। ऐसे में भले ही ठंड तेजी से बढ़ रही है मगर नवम्बर माह में अलाव जल पाने की उम्मीद नहीं है। बकौल अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर बीना सिंह टेंडर प्रक्रिया का कार्य हो रहा। टेंडर आमंत्रित है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही नगर के प्रमुख और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलना शुरू कर दिया जाएगा। दावा किया नवम्बर माह में अलाव जलाना शुरू हो जाएगा।अलाव जलाने के लिए चिह्नित स्थान: अकबरपुर नगर में अलाव जलाने के लिए क्रमश: अकबरपुर डिपो परिसर, रेलवे स्टेशन का सर्कुलेटिंग एरिया, सभी टैक्सी स्टैंड, बस पड़ाव, पीडब्ल्यूडी के सामने, पटेलनगर तिराहा, गांधी चौक, पुराना तहसील तिराहा, पहितीपुर चौराहा, संघतिया नाका, लोहिया चौक मीरानपुर इमामबाड़ा, कलेक्ट्रेट, अम्बेडकर प्रतिमा, जिला अस्पताल, अकबरपुर तहसील, कोतवाली को चिन्हित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know