जौनपुर: हाइवे पर मुसाफिरों का सफर आसान बनाने के लिए 45 सामुदायिक शौचालयों के निर्माण पर भूमि की अनुपलब्धता रोड़ा बन गया है। कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है। निर्माण का जिम्मा पंचायत विभाग को दिया गया है। प्रत्येक शौचालय पर तीन लाख रुपये खर्च होने हैं। इतना ही नहीं, शौचालय के किनारे सुंदर पार्क बनाया जाना है, जिससे दूर का सफर तय करने वाले लोग फुरसत के कुछ पल बिता सकें। पंचायत विभाग की ओर से वाराणसी-सुल्तानपुर हाइवे पर जिले की सीमा में स्थान तो चिन्हित कर लिया गया है, लेकिन सात स्थानों पर विवाद की वजह से कार्य शुरू नहीं हो सका है।
बनाए जा रहे 38 सामुदायिक शौचालयों में कई अभी तक पूर्ण नहीं हो सके हैं। किसी की छत नहीं बन सकी है, तो किसी की दीवार। पूर्व जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने हाइवे किनारे शौचालय निर्माण की योजना बनाई थी। उनके ही प्रयास से यह प्रस्ताव स्वीकृत भी हुआ। हालांकि इसके कुछ ही समय बाद उनका तबादला हो गया व एकाएक बढ़े कोरोना संक्रमण की वजह से यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी। जब मुहिम को दोबारा रफ्तार देने की कोशिश की गई तो भूमि विवाद की वजह से कार्य प्रभावित हुआ। बमुश्किल कुछ का तो समाधान कर लिया गया, जबकि कुछ अभी तक विवादों के घेरे में हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know