आठवीं के छात्र ने की खुदकुशी;
पिटाई और स्कूल से निकाले जाने से था दु:खी
प्रबंधक,प्रिंसिपल और क्लास टीचर पर केस दर्ज,प्रबंधक गिरफ्तार*
गोरखपुर
जनपद के चिलुआताल थाना क्षेत्र के कुसहरा गांव के रहने वाले आठवीं के छात्र शिवम पांडेय की खुदकुशी के मामले में चिलुआताल पुलिस ने छात्र के पिता की तहरीर पर प्रबंधक, प्रिंसिपल और क्लास टीचर पर केस दर्ज किया है। छात्र शिवम ने अपने सुसाइड नोट में इन्हीं तीनों को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताया था। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने स्कूल प्रबंधक जंगी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अन्य दोनों फरार बताए जा रहे हैं। आरोप है कि शिवम और उसके भाई को प्रबंधक ने शनिवार को स्कूल से निकाल दिया था जिससे आहत होकर शिवम ने आत्महत्या जैसा आत्मघाती फैसला लिया था। चिलुआताल थाना क्षेत्र के कुसहरा गांव निवासी त्रिपुरारी पांडेय का 15 साल का बेटा शिवम पांडेय आदर्श बाल विद्या मंदिर में आठवीं का छात्र था। इसी स्कूल में उसका भाई सुंदरम भी पढ़ता है। स्कूल की शिक्षका गोल्डी ने शिवम के भाई सुंदरम को किसी बात पर पीट दिया था। बताया जा रहा है कि सिर पर लगे चोट पर शुक्रवार को भी शिक्षका ने स्केल से मार दिया था जिससे सुंदरम रोने लगा था। इसकी जानकारी होने पर शिवम ने विरोध किया था। उसने प्रिंसिपल के पास चलने के लिए कहा था। आरोप है कि शनिवार की सुबह शिवम स्कूल गया था। स्कूल प्रबंधक तक जब यह बात पहुंची तो उन्होंने शिवम को स्कूल से निकाल दिया था। घर आने पर शिवम अवसाद में चला गया और उसने सुसाइड नोट लिखने के बाद घर के अंदर एक कमरे में खुदकुशी कर ली। कुछ देर बाद उसकी मां ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया और दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने शिवम कि पिता त्रिपुरारी को फोन कर इसकी जानकारी दी।
अनहोनी की आशंका पर त्रिपुरारी ने चौकी पर फोन किया पुलिस पहुंची तब दरवाजा तोड़ा गया और अंदर शिवम की लाश लटक रही थी। फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराने के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस ने सुसाइड नोट को अपने कब्जे में ले लिया। शिवम ने अपने सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह बताते हुए क्लास टीचर गोल्डी, प्रिंसिपल बाल कृष्ण यादव और प्रबंधक जंगी शर्मा को इसके लिए जिम्मेदार बताया। शिवम के पिता त्रिपुरारी की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर प्रबंधक जंगी को गिरफ्तार कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know