कायस्थों को टिकट देगी समाजवादी पार्टी : नवीन चंद्र सक्सेना
लखनऊ । समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में कायस्थों को बड़ी संख्या में टिकट देने का मन बना रही है। इस बात का खुलासा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नवीन कुमार सक्सेना ने किया।
लखनऊ के प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव नवीन कुमार सक्सेना ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल की तमाम उपलब्धियों का ब्येरा गिनवाया। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार बनाने का मन अब उत्तर प्रदेश की जनता ने कर लिया है। इसी के चलते तमाम छोटे दल अब समाजवादी पार्टी की तरफ खिंचे चले आ रहे हैं। उन्होंने अखिलेश यादव को चुंबक तो छोटे दलों को लोहा बताया। हालांकि ऐसा कह कर उन्होंने छोटे दलों की हैसियत को बेहद कम करके आंका। उन्होंेने कहा कि समाजवादी पार्टी चाहे जितने दलों से समझौते करे लेकिन इन सभी दलों को मिलाकर वह करीब पचास सीटें देगी और खुद साढ़े तीन सौ सीटों पर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेगी।
श्री सक्सेना ने कहा कि कायस्थ समाज हमेशा से ही भाजपा का साथ देता रहा है। जबकि जब मुलायम सिंह मुख्यमंत्री थ्ो तो उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष, डीजीपी, मुख्य सचिव आदि सभी प्रमुख पदों पर कायस्थों को तैनाती की थी। और तो और कायस्थ समाज के लिए चित्रगुप्त पार्क की लखनऊ में जगह भी उन्हीं के कार्यकाल में दी गयी थी। लेकिन जब चुनाव हुए तो कायस्थ समाज ने उनसे किनारा कर लिया।
श्री सक्सेना ने कहा कि कायस्थ समाज से अपील की और कहा कि आप लोग इस बार समाजवादी पार्टी से जुड़िये और अपना पुरजोर समर्थन सपा को दीजिये क्योंकि आपने भाजपा को वोट दिया लेकिन उसने समाज के लिए कुछ नहीं किया। किसी भी कायस्थ को मंत्री नहीं बनाया गया और न ही भाजपा सरकार में कायस्थों को जगह मिली । उन्होंने कहा कि आप लोग एक बार पुन: समाजवादी पार्टी पर विश्वास कीजिये । उन्होंनेे कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वह कायस्थ समाज को जोड़ने का काम कर रहे हैं। उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि आगामी 2०22 के चुनाव में समाजवादी पार्टी कायस्थ समाज को उनके वोट प्रतिशत के लिहाज से करीब 11 सीटों पर टिकट देने का मन बना रही है।
--

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने