जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने वालीबाल प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकर नगर। विकासखंड भीटी के ग्राम रैमलपुर में आयोजित नरेंद्र प्रताप सिंह विद्यार्थी स्मारक अंतर्जनपदीय वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सुल्तानपुर और खरसोमा के मध्य खेला गया,
जिसमें सुल्तानपुर ने खरसोमा को बहुत ही रोमांचक मैच में 25-18 ,23-25 व 25-19 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।इससे पूर्व खेले गए,
सेमीफाइनल मैचों में पहला सेमीफाइनल मैच गोसाईगंज और खरसोमा के मध्य खेला गया,
खरसोमा ने गोसाईगंज को सीधे दो सेटो में 15-8 और 15-7 अंको से पराजित कर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।
दूसरा सेमीफाइनल सुल्तानपुर और गोसाईगंज ए के मध्य खेला गया।
इसमें सुल्तानपुर की टीम ने 15- 12 और 15 -3 से गोसाईगंज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल मैच का शुभारंभ यंग्स क्लब के सचिव गिरिजाशंकर सिंह ने पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी लालबिहारी सिंह के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अभय सिंह ने फीता काटकर किया।
उनके साथ राष्ट्रीय खिलाड़ी बाबू लाल बिहारी सिंह उपस्थित रहे। उद्घाटन मैच सया और गोसाईंगंज के मध्य खेला गया,
जिसमें गोसाईगंज ने सया को 2-0 से हराया था।
अंत में समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को अंबेडकरनगर के जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन ने विजेता और उपविजेता टीमो के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि खेल में रोजगार के पर्याप्त अवसर हैं।खिलाड़ियों के लिए सरकार भी तमाम प्रकार की योजनाएं चला रही हैं।
खिलाड़ियों को इसका लाभ उठाना चाहिए।खेल हमें आपसी भाईचारे और अनुशासित रहने की सीख देता है।
उन्होंने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर यंग्स क्लब के सचिव गिरजाशंकर सिंह ,वरिष्ठ नेता मलखान सिंह,श्री पाल सिंह,ब्लॉक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह,अशोक सिंंह,अरविंद सिंंह प्रभाशंकर वर्मा ,सुजीत त्रिपाठी व आयोजन सचिव देवेंद्र प्रताप सिंंह आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know