डीएम की अध्यक्षता में तहसील नानपारा में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
बहराइच 08 नवम्बर। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह नवम्बर के प्रथम शनिवार को भैयादूज का अवकाश होने के फलस्वरूप सोमवार को तहसील नानपारा में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, प्रशिक्षु पी.सी.एस. अमन देओल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और उसके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

सम्पूर्ण समाधान दिवस से जिला उद्यान अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व अधि.अभि. नलकूप के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित का स्पष्टीकरण प्राप्त करने तथा वेतन बाधित किये जाने का निर्देश दिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर बाल विकास एवं पुष्टाहार, महिला कल्याण विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, कृषि, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग व समाज कल्याण सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ स्टालों का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए बाल विकास विभाग के स्टाल के निरीक्षण के दौरान 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करायी। 
जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि फील्ड भ्रमण के दौरान धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण धान खरीद व्यवस्थाओं का भी जायज़ा लें तथा कृषकों को खेत में पराली न जलाये जाने के लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस तथा अन्य स्तरों से प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों का समयबद्धता के साथ निस्तारण करायें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि निस्तारण की  गुणवत्ता ऐसी हो कि फरियादी कार्यवाही से संतुष्ट हो जाय।   

इस अवसर पर बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभाराम वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, डिप्टी आर.एम.ओ. संजीव कुमार सिंह, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ए.के. गौतम, अधि.अभि. जल निगम सौरभ सुमन व जिला समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज श्रीवास्तव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य लोग मौजूद रहे। 
उल्लेखनीय है कि नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 46 में 05, पयागपुर में प्राप्त 35 में 06, महसी में प्राप्त 06 में 01, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 18 में 02, कैसरगंज में प्राप्त 26 में 03 तथा तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 07 में 01 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। 
                        

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने