सद्भावना कमेटी उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में शुक्रवार रात आल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन उतरौला के एम वाई उस्मानी इंटर कालेज के प्रांगण में किया गया। इसमें देश व प्रदेश के नामचीन शायरों व कवियों ने प्रतिभाग किया।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जय शंकर पांडे रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष परशुराम वर्मा ने किया।
कार्यक्रम के आयोजक कमेटी के चैयरमैन व शायर आजाद प्रतापगढ़ी तथा संयोजक मुनीर अहमद खान रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व विधायक अनवर महमूद खान, विधानसभा आवेदक डॉ कासिम हाशमी, सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजीज खां, डॉ एहसान खान, परवेज उमर खान, अबूजर खान, सलाहुद्दीन चौधरी व एजाज मलिक ,बहलोल नियाजी का बड़ा योगदान रहा। शायर जौहर कानपुरी ने सुनाया- दिन भी सूना, रात भी वीरां और सहर भी काली है, हर चेहरे पर खौफ लिखा है, ये कैसी खुशहाली है।
आजाद प्रतापगढ़ी ने पढ़ा- अगर जेहन में बच्चों का मुस्तकबिल है, खुद को तुम तकसीम न करना फिर टुकड़ों में। शबीना अदीब ने "जो खानदानी लोग हैं वो रखते हैं मिजाज नम्र अपना, तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी शोहरत नई नई है"गजल पढ़कर मुशायरे में खूब वाहवाही लूटी।
शायरों व कवियों में सबा बलरामपुरी, हाशिम फिरोजाबादी, शाइस्ता सना, शहजादा कलीम, आबाद सुल्तानपुरी, रईस सिद्दीकी, विकास बौखल ने कलाम पेश किए।
कार्यक्रम से पूर्व सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शायरों एवं कवियों को फूल माला पहनाकर, बुके स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया।
पूर्व मंत्री डॉ एस पी यादव, पूर्व विधायक मसूद खान, सपा प्रवक्ता डॉ अजीज खान, ब्लाक प्रमुख शफीक अहमद, तुलसीपुर चेयर पर्सन फिरोज पप्पू, पूर्व ब्लाक प्रमुख लकी खां, एजाज मलिक, अंसार अहमद खान, शत्रोहन वर्मा, साकिब महमूद, हाजी शमीम, नोमान हाशमी,डॉ एहसान खां, बहलोल नियाजी, महेश यादव, मनोज यादव, यादव, डॉक्टर अताउल्लाह खान, विनय गुप्ता समेत सैकड़ों मुशायरा प्रेमी श्रोतागण मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know