बाल वृद्ध नारी कल्याण समिति ने गरीब बच्चो के साथ मनाया बाल दिवस
 
कौशाम्बी :_  बाल वृद्ध नारी कल्याण समिति द्वारा 14 नवंबर बाल दिवस के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया!
 बाल कल्याण समिति द्वारा बाल दिवस ऐसे स्थानों पर ऐसे बच्चो के साथ मनाया जहां पर  बहुत कम लोग जा पाते हैं!
बाल दिवस के अवसर पर बाल वृद्ध नारी  कल्याण समिति  के  कार्यकर्ताओ द्वारा बाल दिवस चित्रकूट के राजापुर जिले के खटवारा गांव में जाकर गरीब बच्चो से साथ मनाया गया ! जहां पर समिति द्वारा बच्चो को मिठाई  के साथ साथ रबड़, पेंसिल पुस्तके के साथ साथ पढ़ाई लिखाई से संबंधित उपयोगी वस्तुएं वितरित कर बाल दिवस मनाकर खुशियां बांटी !! इस अवसर पर समिति अध्यक्षा, जया श्रीवास्तव  ने कहा की बाल दिवस बच्चों को समर्पित भारत का राष्ट्रीय त्योहार है । 
समिति सचिव  प्रियंका द्विवेदी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है इसलिये ये जरूरी है कि उन्हें प्यार और देख - भाल मिले.
जिससे कि वो अपने पैरो पर खड़े हो सकें देश और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को सुरक्षित करने और किसी भी प्रकार के नुकसान से बचाने के लिये बाल दिवस सभी के लिये एक आह्वान स्वरूप है । 
 बाल दिवस के मौके पर संस्था की कार्यकर्ता सत्यवतीवती  श्रीवास्तव, मीना सिंह, ममता चौधरी आदि  उपस्थित रहें   ....

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने