दीपावली मेला में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन 
बहराइच 01 नवम्बर। दीपावली के उपलक्ष्य में शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद बहराइच के तत्वाधान में राजकीय बालिका इण्टर कालेज (गेंदघर) मैदान में आयोजित दीपावली मेला में रविवार को देर शाम आयोजित कवि सम्मेलन में जनपद के नामचीन कवियों एवं शायरों अमर सिंह विसेन, योगंेन्द्र योगी, प्रमोद साधक, रईस सिद्दीकी, प्रतिभा मिश्रा, देशराज सिंह आज़ाद व संतोष कुमार सिंह द्वारा काव्य रचनाएं प्रस्तुत की गयीं। कवि सम्मेलन का संचालन साहित्यकार/कलेक्ट्रेट कर्मी गुलाम अली शाह ने किया। जबकि दीपिका पाण्डेय, ज़ैनब, अनुराग मिश्रा, शिवम पाण्डेय, फलक व शिव कुमार ने सरदार भाई पटेल व्याखयान प्रस्तुत किया। संविलियन प्राथमिक विद्यालय अजीतपुर की छात्र-छात्राओं द्वारा ‘‘देश है पुकारता, पुकारती मॉ भारती’’ सामूहिक गान प्रस्तुत किया गया। न.पा.परि. बहराइच सेनेट्री निरीक्षक अवनीश दुबे सहित अन्य लोगों द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। 
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ब्लाक फखरपुर ढोंगाही बटुरहा के कक्षा 07 के छात्र सुफियान द्वारा कबाड़ से तैयार किये कृषि यन्त्रों का स्टाल रहा। प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा द्वारा सांसद बहराइच अक्षयवरलाल गोंड, महामण्डलेश्वर रवि गिरी जी महाराज, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व अधिकारियों के साथ स्टाल का निरीक्षण कर बच्चे की मेधा की सराहना की गयी। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व कवियों को पुरस्कृत किया गया। 
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, जिला विद्यालय निरीक्षण डॉ. चन्द्रपाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार, तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद दुर्गेश्वर त्रिपाठी व अन्य अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने