बारिश और बर्फबारी की वजह से वाराणसी समेत आसपास के जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। नम पछुआ हवाओं से जहां दिन में धूप का असर कम हो गया है वही रात में ठंड भी बढ़ गई है। यहीं वजह है कि न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री सेल्सियस से कम हो गया है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। नवंबर महीने के शुरूआत से ही मौसम का बदलाव दिखने लगा था। दिन के साथ-साथ रात में ठंडी हवा भी चलने लगी है। यहीं कारण है कि घरों में लोग एसी चलाकर सोना बंद कर दिए हैं। पंखा की रफ्तार भी कम हो गई है। ठंड की वजह से कंबल भी घरों में ओढ़ने लगे हैं। शनिवार को दोपहर में सड़कों से लेकर घाटों तक भी लोग हल्के गरम कपड़ों में ही नजर आए।रात में वाराणसी का तापमान दिन के मुकाबले 15 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know