आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों की कड़ी में प्रधानाचार्या आशा वर्मा के संयोजन में नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,नरेंद्र देव इंटर कॉलेज,अमर गांधी पुस्तकालय बालिका विद्यालय, मिर्जा गालिब इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने जलालपुर विकासखंड परिसर में शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधिक जागरूकता और देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के उत्सव मौर्य,रितिक अग्रहरी,विपिन ने छुआछूत की बुराई पर चोट करता प्रहसन प्रस्तुत किया वहीं इसी विद्यालय की छात्राओं गुलाफ्शां खातून, फातमा मरियम,ज्योत्सना, इंदुराज ने देशभक्ति के गीत गाये। अमर गांधी की छात्रा वैष्णवी सोनी और सलफिया एरम ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये, वही जीजीआईसी की आयशा नुजहत और तस्वीर फातमा ने देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत शेर और गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी।नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य लखमीचन्द ने बच्चों को संबोधित करते हुए देश के सर्वांगीण विकास के लिए देशभक्ति के जज्बे को सर्वोपरि रखना ही पहला कर्तव्य बताया। वही कार्यक्रम मैं बोलते हुए खंड विकास अधिकारी हरिनारायण ने बच्चों को विधिक जागरूकता और कन्या सुमंगला योजना के बारे में बताते हुए उनके जज्बे को सलाम कर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर एपीओ मनरेगा आलोक पांडेय, जीजीआईसी की अध्यापिका शबाना तरन्नुम,सुनीता देवी,शकुंतला,मीरा यादव,श्रद्धा सिंह,नीलम यादव,मंजू पाल,मिर्जा गालिब इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य त्रिवेणी प्रसाद मिश्र, मोहम्मद अकमल,जीशान हैदर,पुष्पा वर्मा,नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के अजय प्रताप सिंह, प्रेमधारी यादव , अमृतलाल,रामकमल,अमर गांधी की दुर्गावती देवी,सुधा समेत स्टाफ मौजूद रहे
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों की कड़ी में शहीदों को की श्रद्धांजलि अर्पित
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know