महेश अग्रहरी
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत गांवों में स्थापित किए गए ड्रिप व ्प्रिरंकलर का उपनिदेशक उद्यान गीता त्रिवेदी ने औचक निरीक्षक किया। निरीक्षण में परियोजना का सही ढंग से संचालन होते पाए जाने पर उन्होंने लाभार्थियों की सराहना किया।उपनिदेशक उद्यान गीता त्रिवेदी ने अकबरपुर के ममरेजपुर में कृषक दयाशंकर दुबे, इब्राहिमपुर राम चन्दर वर्मा व अहरिया फत्तेपुर में हरीराम वर्मा के खेत में लगे ड्रिप ्प्रिरंकलर का निरीक्षण किया। निरीक्षण में परियोजना का सही ढंग से संचालन होते पाया गया। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी संजय कुमार रस्तोगी, उद्यान निरीक्षक कमलेश कुमार गौड़, लेखाकार विजय वर्मा मौजूद रहे। जिला उद्यान अधिकारी ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे इससे सब्जियों व गन्ना, केला आदि फसलों की टपक सिंचाई की जाती है। टपक सिंचाई से पानी की बचत होती है। योजना के तहत जिले में 153 किसानों का चयन किया गया है। इस योजना में एक लाख की लागत आती है जिसमें लाभार्थी किसान को 80 से 90 प्रतिशत अनुदान विभाग की तरफ से देय होता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know