छः दिवसीय प्रशिक्षण के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित
बहराइच 08 नवम्बर। उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना वर्ष 2021-22 केे अन्तर्गत जनपद में दर्जी, बढ़ई, नाई, हलवाई, लोहार, राजमिस्त्री एवं कुम्हार आदि ट्रेडों में छः दिवसीय प्रशिक्षण हेतु वेबसाइट डीआईयूपीएमएसएमई डाट यूपीएसडीसी डाट जीओवी डाट इन पर 10 नवम्बर 2021 तक आनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है।
उपायुक्त उद्योग श्री शर्मा ने बताया कि पारम्परिक कारीगिरी दर्जी, बढ़ई, नाई, हलवाई, लोहार, राजमिस्त्री एवं कुम्हार के क्षेत्र में कार्य कर रहे ऐसे लोग जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो आवेदन के लिए अर्ह होंगे। प्रशिक्षण हेतु चयनित व्यक्तियों को 06 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण के उपरान्त टूलकिट प्रदान किया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला उद्योग तथा उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र बहराइच से सम्पर्क किया जा सकता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know