जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने तहसील सदर का भ्रमण कर,पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का लिया जायज़ा
बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 के आधार पर संचालित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य का जायज़ा लेने के उद्देश्य से बुधवार को देर शाम जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने तहसील सदर बहराइच के मतदाता पंजीकरण केन्द्र का निरीक्षण कर विधानसभा क्षेत्र 286-बहराइच के मतदेय स्थलों पर प्राप्त होने वाले प्रपत्रों 06, 07 व 08 के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि मतदान केन्द्र पर तैनात बूथ लेबिल अधिकारियों के माध्यम से पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कराकर सभी अर्ह लोगों के प्रपत्र प्राप्त किये जायें।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित किये गये गरूड़ा ऐप पर मतदान केन्द्र भवन की फोटो, वहॉ पर उपलब्ध न्यूनतम सुविधाओं तथा जी.पी.एस. को-आर्डिनेट्स को अपलोड कराया जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने बूथों पर प्राप्त प्रपत्रों के डिजिटाईज़ेशन कार्य की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि प्राप्त होने वाले प्रपत्रों को शत-प्रतिशत डिजिटाईज़्ड किया जाय। डीएम डॉ. चन्द्र ने यह भी निर्देश दिया कि आनलाइन माध्यम से प्राप्त होने वाले प्रपत्रों का भी समय से निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, डिप्टी कलेक्टर सुभाष सिंह धामी, प्रशिक्षु पी.सी.एस. अमन देओल, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभनाथ वर्मा, तहसीलदार राज कुमार बैठा, अपर तहसीलदार डॉ. सुनील कुमार, नायब तहसीलदार हबीबुर्रहमान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know