जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय में स्थापित हुआ कन्ट्रोल रूम
बहराइच 11 नवम्बर। रबी अभियान 2021-22 के अन्तर्गत जनपद में उर्वरकों की आपूर्ति एवं वितरण व्यवस्था की सतत् निगरानी रखने तथा जनपद के कृषकों को मांग के सापेक्ष उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से जिला कृषि अधिकारी, बहराइच के कार्यालय मे कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष न. 05252-235433 है। श्री कुमार ने बताया कि जनपद के कृषक सहकारी/निजी क्षेत्र के उर्वरक बिक्री केन्द्र पर उर्वरकों की उपलब्धता, ओवररेटिंग/जमाखोरी, तस्करी या उर्वरकों के साथ विक्रेता द्वारा अन्य उर्वरक की टैगिंग किये जाने आदि से सम्बन्धित शिकायत को कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 05252-235433 व मो.नं. 9839701048, 8423270566, 7839882245 पर प्रत्येक कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं। कन्ट्रोल रूम प्रत्येक कार्य दिवस मे क्रियाशील रहेगा तथा कृषकगण की समस्याओं का त्वरित समाधान स्थापित कन्ट्रोल रूम के माध्यम से कराया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know