ओ.डी.ओ.पी. योजना में बैंकों का सहयोग सराहनीय: मुख्य विकास अधिकारी 
बहराइच 31 अक्टूबर। शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति (डी.एल.आई.सी.) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न रोज़गारपरक योजनाओं से सम्बन्धित ऋण पत्रावलियों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर समय से निस्तारण करायें ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोज़गार मिल सके। ओ.डी.ओ.पी. योजना में बैंकों द्वारा प्रदान किये गये सक्रिय सहयोग के लिए बैंकों की सराहना की गयी। 
किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा के दौरान धीमी प्रगति पाये जाने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये गये कि धीमी प्रगति वाले बैंक अपने स्तर पर समीक्षा कर प्रगति में सुधार लायें ताकि निर्धारित समय अन्तर्गत् लक्ष्य को पूरा किया जा सके। प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि बैंक टाइमलाइन बनाकर लम्बित प्रार्थना-पत्रों का यथाशीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करायें। मुख्यमंत्री युवा स्वरोज़गार योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिये गये कि शाखावार लम्बित आवेदन-पत्रों की सूची तैयार कर बैंकों के जिला समन्वयकों को उपलब्ध करा दें ताकि लम्बित आवेदन-पत्रों का यथाशीघ्र निस्तारण कराया जा सके। 
इसी प्रकार खादी ग्रामोद्योग के प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम व मुख्यमंत्री ग्राम रोज़गार योजना की समीक्षा के दौरान भी बैंकों को निर्देश दिये गये लम्बित आवदेन पत्रों का टाइमलाइन बनाकर निस्तारण सुनिश्चित करायें। मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना की समीक्षा के दौरान बैंकों को निर्देश दिये गये कि इन योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराये जाने के उद्देश्य से बैंकों द्वारा वित्तीय साक्षरता से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किये जायें। साथ इन योजनाओं से पात्रता की श्रेणी में सरकारी कार्मिकों को भी लाभान्वित किया जाय। बैठक के दौरान अन्य बिन्दुओं की भी समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
 इस अवसर पर लीड बैंक प्रबन्धक अमित गौरव, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवन्त सिंह, उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा, उपायुक्त एनआरएलएम. संजय सिंह, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ व अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा बैंकों प्रतिनिधि मौजूद रहे। 
                          :ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने