औरैया // सरकारी धान क्रय केन्द्रों पर केन्द्र प्रभारियों की उदासीनता के कारण इक्का दुक्का किसानों से ही धान की खरीद हो सकी है दूसरे दिन भी पहले दिन की तरह ज्यादातर केन्द्रों पर पूरी तरह सन्नाटा दिखा फिलहाल किसान केन्द्रों पर सैंपल व पंजीकरण से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं किसानो द्वारा कोई समस्या पूंछने पर केन्द्र प्रभारी सन्तोष जनक उत्तर भी किसानों को नहीं देते और कोई न कोई कारण बताकर किसानों को लौटा रहे है जनपद में धान खरीद के लिए 31 क्रय केंद्र संचालित हैं अधिकांश केंद्रों पर मंगलवार को दूसरे दिन भी सन्नाटा मिला शहर के मंडी समिति स्थित खाद्य विभाग के क्रय केन्द्रों पर दिनभर सन्नाटा रहा कई किसानों का कहना है केन्द्र प्रभारी किसानों को सही जानकारी देने मे आनाकानी करते है सही जानकारी न देकर किसानों को गुमराह करने का कार्य करते है वहीं अजीतमल मंडी समिति स्थित खाद्य विभाग के क्रय केन्द्र पर मात्र एक किसान का धान क्रय किया गया केन्द्र प्रभारी ने बताया कि कुल तीन किसान सैंपल लेकर आए नमी ज्यादा होने के कारण उन्हें सूखाकर धान केंद्र पर लाने की सलाह दी गई बिधूना एवं बेला की उपमंड़ी समिति में खाद्य विभाग द्वारा संचालित सरकारी धान खरीद क्रय केंद्र पर भी दूसरे दिन सन्नाटा रहा किसानों ने यह भी बताया कि पंजीकरण के बाद सत्यापन के लिए लेखपालों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं मजबूरी में किसान आढ़तों पर धान बेचने को मजबूर हो रहें है किसानों ने प्रशासन से गुहार लगाई की केन्द्र पर किसानों को सही जानकारी नहीं मिलेगी तो किसान अपनी धान कैसे बेच पाएंगे किसानों ने जिला प्रशासन से जल्द व्यवस्था दुरस्त करने की माँग की है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know