एच पी गैस एजंसी की घटतौली ग्रामीणों ने पकड़ी
विकास खण्ड गेंडास बुजुर्ग के गजपुर ग्रिंट धुसवा बाजार में संचालित पीबीएस एच पी गैस एजेंसी पर ग्रामीणों ने घटतौली का आरोप लगाकर कार्यवाही की माँग की है
गजपुर ग्रिंट के प्रधान गुज्जी लाल चौहान ने बताया कि गाँव के गणखुल्ली चौराहे पर उक्त गैस एजेंसी द्वारा गैस सिलेंडर वितरण किया जा रहा था ।
उपभोक्ताओ ने गैस भरे सिलेंडर का वजन कम होने की शंका पर सिलेंडर तौला तो 4 सिलेंडरों का वजन 4-5 किलोग्राम कम निकलने पर ग्रामीण हक्का बक्का रह गए। और कहा कि वर्षों से उक्त गैस एजेंसी द्वारा कम वजन का सिलेंडर परोसकर उपभोक्ताओं को खूब चूना लगाया जा रहा था
नूर मुहम्मद खान,रोहित गुप्ता आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि पहले उक्त एजेंसी के सिलेंडर से एक माह से अधिक दिन भोजन बनता था पिछले कुछ महीनों से 15-20 दिन में सिलेंडर खत्म हो जाता है।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know