विधिक जागरूकता एवं साक्षरता के लिए आयोजित किये गये विविध कार्यक्रम
बहराइच 31 अक्टूबर। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक आयोजित किये जा रहे अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के निर्देशानुसार शनिवार विकास खण्ड विशेश्वरगंज अन्तर्गत पीएलवी आशीष कुमार यादव बृजेश नारायण कश्यप द्वारा रेलवे स्टेशन पर स्थापित कियोस्क पर, पीएलवी राघवेन्द्र त्रिपाठी, श्रवण कुमार शुक्ला व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व अधिवक्ता विमलेन्द्र शुक्ला व चन्दशेखर अवस्थी, महेश कुमार आदि ने जिले के विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर लगाने के साथ ही साथ विभिन्न गांवों में डोर-टू-डोर जाकर उपस्थित जनसामान्य को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने बताया कि अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित विधिक साक्षरता शिविर तथा होम-टू-होम भ्रमण के दौरान लोगों को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ गूगल प्ले स्टोर से नालसा ऐप डाउनलोड करने के बारे में भी जानकारी प्रदान की गयी। लोगों को बताया गया कि ऐप को डाउनलोड करके आप घर बैठे-बैठे विधिक सहायता हेतु अपने आनलाइन आवेदन-पत्र सीधे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच भेज सकते हैं। इस अवसर पर आमजनमानस को लीफलेटस का वितरण भी किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know