अंबेडकरनगर 
खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, यह न केवल हमारे शरीर को फिट रखती है बल्कि वर्तमान में खेल को अच्छे कैरियर के रूप में भी देखा जाता है, उक्त बातें युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अम्बेडकर नगर द्वारा एकलव्य स्टेडियम में आयोजित जनपद स्तरीय एकदिवसीय ग्रामीण युवक/युवती खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ने कही।उद्घाटन सत्र में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण एवं खिलाड़ियों द्वारा मार्च-पास्ट को सलामी देकर शुभारंभ किया गया। हर्षोल्लास के इस वातावरण में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गुब्बारा उड़ाकर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई भी किया गया।समापन सत्र के मुख्य अतिथि विधायक संजू देवी, विधायक अनीता कमल रही एवं विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सही प्रशिक्षण के बिना खेल में ऊँचाई पर पहुँच पाना आसान नहीं है हमारे देश में ख़ासकर यह देखा जाता है कि अधिकतर युवा एथलीट हैं परंतु बहुत कम ही कामयाब हो पाते है। इन प्रतिभाओं को उभारने में ऐसे आयोजनों की बड़ी ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विशिष्ट अतिथि के रूप में अकबरपुर नगर पालिका अध्यक्ष सरिता गुप्ता उपस्थित रही।समापन समारोह में बोलते हुए विशिष्ट अतिथि सरिता गुप्ता ने कार्यक्रम के व्यवस्थित आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की और खिलाड़ियों की हौसला अफजाई किया।आज चले जनपद स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को युवा कल्याण विभाग की ओर से प्रमाण-पत्र, पुरस्कार व मेडल प्रदान कर नवोदित खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया गया, प्रमाण-पत्र व सम्मान पाकर खिलाड़ी मुदित दिखे।कार्यक्रम के दौरान तारकेश्वर मिश्र 'जिज्ञासु' एवं यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता ने संयुक्त रूप से संचालन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0के0 चौरासिया, जिला युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड प्रताप, जिला क्रीड़ा अधिकारी नीरज मिश्र, मुकर्रम खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।इससे पूर्व सभी अतिथियों को जिला युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड प्रताप द्वारा अतिथियों को बुके एवं अंगवस्त्र तथा यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता द्वारा बैज लगाकर व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के संयोजनकर्ता जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0के0चौरसिया ने ग्रामीण प्रतिभाओं की सराहना किया। इस अवसर पर प्रदर्शन खेल के रूप मंगेश मन व रजत मौर्य के नेतृत्व में ताईक्वांडो के खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर उपस्थित अतिथियों को दांतो तले अंगुली दबाने पर मजबूर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक 400 मीटर बालिका वर्ग में रिंकी वर्मा प्रथम, अस्मिता वर्मा द्वितीय, ओजस्वी राज तृतीय स्थान। 3000 मीटर बालक वर्ग में विकास वर्मा प्रथम, विजय द्वितीय एवं सूरज जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।निर्णायक की भूमिका मोहम्मद हसन, राम बचन यादव, जितेंद्र मौर्य, मृत्युंजय सिंह, पंकज वर्मा, राधेश्याम वर्मा, शिल्पी गौतम, फ़सील बेग एवं अनिल सिंह ने निभाई।पंजीकरण प्रभारी के रूप में सुधा सिंह, शालिनी सिंह, ज्योति मौर्य रहीं जिनके साथ विशाल श्रीवास्तव उपस्थित रहकर सभी प्रतिभागियों का यथोचित सहयोग किया गया।कार्यक्रम का संचालन तारकेश्वर मिश्र 'जिज्ञासु' द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अवनीश श्रीवास्तव, जिला क्रीड़ाधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अतुल सिंह,  अजय यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम में वीरेंद्र सिंह, सुरेशचन्द्र गुप्ता, पन्तलाल, सूर्यनाथ, प्रवीण वर्मा, दिलीप आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने