मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तैयारी बैठक सम्पन्न 

बहराइच। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तैयारियों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए खण्ड विकास अधिकारियों तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों को निर्देश दिया कि अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को योजना से लाभान्वित कराना सुनिश्चित करे। साथ ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों के पात्रता इत्यादि की जांच कर सूची समय से जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि लक्ष्य के सापेक्ष शासन द्वारा निर्धारित किये जाने वाले तिथि पर अधिक से अधिक जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया जा सके। 
बैठक के दौरा जिला समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज ने बताया कि योजनान्तर्गत जनपद को 700 जो़ड़ों का विवाह सम्पन्न कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सामूहिक विवाह सम्पन्न कराये जाने की शासन द्वारा 25 नवम्बर से 05 दिसम्बर 2021 के मध्य की अवधि निर्धारित की गयी है। शासन द्वारा तिथि निर्धारित किये जाने पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने