राष्ट्रीय एकता दिवस पर सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी
बहराइच 31 अक्टूबर। लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के अवसर पर कलेक्टेªट परिसर स्थित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी भवन में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, बहराइच द्वारा अनेकता में एकता विषयक चित्र प्रदर्शनी लगायी गयी।
इस अवसर पर सेनानी भवन में आयोजित विचाार गोष्ठी में चहलारी नरेश के उत्तराधिकारी आदित्य भान सिंह, अधिवक्ता अनिल त्रिपाठी, सुधाकर कुमार, शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी व अजय त्रिपाठी, आचार्य संतोष कुमार शुक्ल, आचार्य पंडित मुन्ना उर्फ रामकरन, समाजसेवी हामिद अली खॉ, प्रेम चन्द्र तिवारी व मुकेश श्रीवास्तव व पुण्डरीक पाण्डेय सहित अन्य वक्ताओं ने लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए देश की एकता एवं अखण्डता के लिए दिये गये योगदान को याद किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know