*उत्तर प्रदेश की बड़ी ख़बरें....*

➡दिल्ली- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कराए को लेकर एलान,बढ़ा किराया कम किया जाएगा-रेल मंत्री अश्विनी,ट्रेनों से विशेष टैग भी हटाए जाएंगे-रेल मंत्री अश्विनी,‘किराया कम करने से आम आदमी को मिलेगी राहत’,‘कोरोना महामारी के चलते प्रभावित रहीं रेल सेवाएं’,‘रेल सेवाएं धीरे-धीरे अपने पुराने स्वरूप में आ रही हैं’,‘जल्द ही ट्रेनों के बढ़े किराये को कम किया जाएगा’।

➡लखनऊ- छोटे शहरों में भी सप्लाई हो रही रेव पार्टी ड्रग्स,यूपीएसटीएफ ने ड्रग्स तस्कर को किया गिरफ्तार,मुंबई से लखनऊ,कानपुर सप्लाई करने आया था,सरोजनी नगर से ड्रग्स तस्कर अजीम गिरफ्तार,190 ग्राम मैफाड्रोन ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया,मुंबई निवासी तौहीद बशीर अहमद करवाता है सप्लाई,छोटे शहरों में नाइट पार्टी ड्रग्स सप्लाई करवाता है,लखनऊ और कानपुर में होनी थी ड्रग्स की डिलीवरी,कोलकत्ता में भी कर चुका है कई बार ड्रग्स सप्लाई।

➡लखनऊ- CM योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा आज,ब्रजराज उत्सव, हुनर हाट का करेंगे उद्घाटन,दोपहर 2 बजे मथुरा पहुंचेंगे सीएम योगी,कौशल कुबेर का कुंभ का भी उद्घाटन,केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रहेंगे मौजूद,सांसद हेमा मालि‍नी कार्यक्रम में होंगी शामिल।

➡कानपुर- CM योगी आदित्यनाथ का कानपुर दौरा आज,सुबह 9.35 बजे कृषि विवि के हेलीपैड पहुंचेंगे,मेट्रो डिपो में ट्रायल रन की तैयारियां देखेंगे,मेट्रो ट्रायल रन को सीएम दिखाएंगे हरी झंडी,10.30 बजे इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर जाएंगे,जीका वायरस की रोकथाम की तैयारियां देखेंगे,स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर समीक्षा बैठक लेंगे।

➡बलरामपुर- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव आज पहुंचेंगे बलरामपुर,सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा लेकर पहुंचेंगे शिवपाल,11:30 बजे रथ यात्रा लेकर भगवतीगंज पहुंचेंगे शिवपाल।

➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरि की मौत का मामला,आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर सुनवाई,CBI ने जमानत अर्जी का किया विरोध,कोर्ट में दाखिल किया काउंटर हलफनामा,आज आनंद गिरि की ओर से रखा जाएगा पक्ष।

➡उन्नाव- युवती के अपहरण की सूचना से मचा हड़कंप,कार सवार युवकों ने युवती को रास्ते से उठाया,भतीजी को लेकर घर से बाहर निकली थी युवती,सूचना पर 2 थानों के फोर्स घटनास्थल पर पहुंची,प्रेम प्रसंग में प्रेमी द्वारा भगा ले जाने की आशंका,फतेहपुर 84 पुलिस कर रही मामले की जांच,फतेहपुर 84 थाना के ओसिया गांव का मामला।

➡अलीगढ़- भाजपा और सपा कार्यकर्ताओं में हुआ झगड़ा,ढाबे पर खाना खाने के दौरान दोनों में झगड़ा,बीजेपी की पूर्व मेयर के इशारे पर हुआ विवाद,दोनों गुटों के झगड़े में कई लोग हुए घायल,दोनों पार्टी के पदाधिकारियों ने किया हंगामा,थाना घेरकर देर रात तक काटा हंगामा,भाजपाइयों ने मीडियाकर्मियों से की बदसलूकी,भाजयुमो का कार्यकर्ता गौरांग तिवारी पर आरोप।

➡संभल- कल्कि महोत्सव का धूम धाम से हुआ शुभारंभ,पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने किया शुभारंभ,मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह रहे मौजूद,दीप प्रज्जवलित कर किया महोत्सव का शुभारंभ,कल्कि धाम में चार दिन चलेगा कल्कि महोत्सव,ऐचौड़ा कम्बोह के कल्कि धाम में लगा महोत्सव।

➡इटावा- प्राइवेट बस ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई,हादसे में 2 बच्चे समेत 4 लोग घायल,भिंड से दिल्ली जा रही थी प्राइवेट बस,टायर फटने से टकराई ट्रैक्टर से टकराई बस,घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,बढ़पुरा इलाके के मदायन मोड़ की घटना।

➡बहराइच- घर से सर्राफा व्यवसाई के अपहरण की कोशिश,कार सवार 3 बदमाशों ने अपहरण की कोशिश की,अपहरण में असफल होने पर व्यवसाई को मारी गोली,व्यापारी के घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम,गाड़ी स्टार्ट न होने पर कार छोड़कर भागे बदमाश,बदमाशों की कार को पुलिस ने कब्जे में लिया,गंभीर हालत में व्यापारी को लखनऊ किया रेफर,रुपईडीहा क्षेत्र के बाबागंज पुरानी बाजार की घटना।

➡दिल्ली- दिल्ली में आज 8 देशों के NSA की महाबैठक,अफगानिस्तान में तालिबानी हूकुमत की चुनौतियों पर चर्चा,दिल्ली में आज सुरक्षा वार्ता की अध्यक्षता डोभाल करेंगे,भारत, उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान, रूस, ईरान,कजाख्स्तान, किर्गिस्तान,तुर्कमेनिस्तान शामिल होंगे,पाकिस्तान और चीन इस वार्ता में शामिल नहीं हो रहे हैं।

➡दिल्ली- यमुना नदी से झाग हटाने के लिए उतारीं 15 नाव,दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी ने उतारीं 15 नाव,कालिंदी कुंज घाट पर यमुना में ज़हरीले जाग पैदा हुए।

➡लखनऊ- यूपी में 9212 पदों पर एएनएम की भर्ती करेगी सरकार,अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भर्ती की कार्रवाई शुरू की,परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम को शासन ने दी मंजूरी,पीईटी में शामिल अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन,नवम्बर में भर्ती विज्ञापन, आवेदन जल्द होगा जारी।

➡लखनऊ- लूट की शिकार हुई महिला सुनवाई नहीं,लूट की FIR लिखने को लेकर टरकाती रही पुलिस,मैसेज वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज की FIR,महिला से बाइक सवार बदमाशों ने की थी चेन लूट,विरोध करने पर बदमाशों ने महिला को पीटा था,घायल महिला का टूटा हाथ, बदमाश हुए फरार,मड़ियांव थाना क्षेत्र की घटना।

➡लखनऊ- आज से अब्दुल्ला 6 दिन की पुलिस रिमांड पर,16 नवंबर की सुबह 10 बजे तक पुलिस रिमांड पर,कोर्ट ने ATS की अर्जी पर दी अब्दुल्ला की रिमांड,अवैध धर्मान्तरण की फंडिंग मामले में हुए गिरफ्तार,उमर गौतम के बेटे अब्दुल्ला को किया गिरफ्तार।

➡लखनऊ- कानपुर मेट्रो के पहले चरण का ट्रायल रन आज,सुबह 10 बजे हरी झंडी दिखाएंगे सीएम योगी,IIT कानपुर से मोतीझील तक ट्रायल रन आज,मेट्रो कॉरिडोर का ट्रायल रन आज से होगा शुरू।

➡गाजियाबाद- प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने की कार्रवाई,जल निगम के ठेकेदार समेत 8 उद्योगों पर जुर्माना,प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने लगाया 35 लाख का जुर्माना,CISF रोड पर धूल उड़ने पर 10 लाख का जुर्माना,कूड़े में आग लगने पर जुर्माने की सिफारिश। 

➡कानपुर- सीएम योगी जीका प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे,नगर निगम स्थित ICCC जाकर जायजा लेंगे योगी,केडीए सभागार में अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक,12.30 बजे चकेरी एयरपोर्ट से आगरा के होंगे रवाना,अबतक कुल 105 जीका वायरस के केस आ चुके हैं,17 पिछले जीका संक्रमितों की रिपोर्ट आई निगेटिव,अब जीका वायरस के कुल एक्टिव केस बचे 88। 

➡आगरा- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा देर रात आगरा पहुंचे,जनप्रतिनिधियों,संगठन के पदाधिकारियों से की बैठक,आगरा मंडल के जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ बैठक,उखर्रा रोड पर राजकीय महाविद्यालय का करेंगे भूमि पूजन। 

➡मेरठ- मेरठ रेलवे स्टेशन पर मिला धमकी भरा पत्र,सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी,धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस अलर्ट पर,रेलवे स्टेशन पर संदिग्धों की चेकिंग की जा रही,आने जाने वाले लोगों की भी चेकिंग में जुटी है,रेलवे अधिकारियों ने सभी ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ाई,ट्रेनों में भी चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं,जीआरपी पुलिस ने भी चेकिंग अभियान चलाया।

➡अयोध्या- पद्मश्री मोहम्मद शरीफ उर्फ शरीफ चच्चा पहुंचे,पद्मश्री से नवाजे जाने के बाद अयोध्या में भव्य स्वागत,2019 में हुई थी पद्मश्री अवार्ड मिलने की घोषणा,कोरोना संक्रमण के चलते नहीं मिल पाया था अवार्ड,28 सालों से लावारिस शवों के वारिस बने हैं मोहम्मद शरीफ,3 हजार हिंदू,दो हजार मुस्लिम शवों का कर चुके अंतिम संस्कार।

➡आगरा- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही आज आगरा आएंगे,खाद,बीज उपलब्धता को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक,कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सर्किट हाउस में करेंगे समीक्षा,पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात,समीक्षा बैठक के बाद लखनऊ होंगे रवाना।

➡आगरा- आगरा में डेंगू से बच्चे की मौत,मौत के बाद भी नहीं जागा स्वास्थ्य विभाग,गांव में दर्जन भर बच्चे हैं बीमार,एक बच्चे की कल हो चुकी है मौत,गांव में जगह जगह लगे हैं गंदगी के अम्बार,जैतपुर के मझटीला गांव का मामला।  

➡गोंडा- दुखहरण नाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे शिवपाल,2022 के चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा,सर्किट हाउस में शिवपाल ने किया रात्रि विश्राम,सामाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर आये शिवपाल,शिवपाल यादव का आज इटियाथोक में कार्यक्रम,किसान सभा को संबोधित करेंगे शिवपाल यादव,कल शिवपाल यादव ने कटरा में की थी सभा,इटियाथोक में सभा कर के बलरामपुर होंगे रवाना।

➡गोंडा- पसका में विवादित जमीन पर कब्जे का मामला,मना करने पर दबंग कर रहा पत्थरबाजी,पत्थरबाजी में कई महिलाओं को आई चोटें,समझौते के बाद भी दबंग पत्थरबाजी पर उतारू,पीड़ित का चौकी में सुनवाई ना होने का आरोप,विवादित जमीन पर 5 दिन से चल रहा निर्माण,परसपुर थाना क्षेत्र की पसका चौकी का मामला।

➡अमरोहा- संदिग्ध परिस्थितियों में 10वीं की छात्रा की मौत,छात्रा का शव कमरे में फंदे पर लटकता मिला,पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम को भेजा,परिजनों ने आत्महत्या की थाने में दी तहरीर,थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के एक का मामला।

➡संभल- अमोनिया गैस लीक से प्लांट स्वामी सहित 3 झुलसे,मशीन के वाल्व को चैंक करते समय हुआ हादसा,घायलों में प्लांट स्वामी का बेटा भी शामिल,सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,एक की हालत गंभीर हायर सेंटर रेफर,चंदौसी कोतवाली क्षेत्र का मामला। 

➡बुलंदशहर- संदिग्ध हालात में लटका मिला नवविवाहिता का शव,मृतक नवविवाहिता निर्मला की 5 माह पूर्व थी शादी,मायके पक्ष ने ससुरालियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप,औरंगाबाद थाना क्षेत्र के इलना गांव का मामला।

➡रायबरेली- पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़,फायरिंग में दो तस्करो को लगी गोली,चार तस्करों को पुलिस ने दबोचा,घायल का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज,बछरावां के सेंहगो पक्षिम गांव में हुई मुठभेड़।

➡मुरादाबाद- मुरादाबाद के ब्राइट स्टार हॉस्पिटल की करतूत,कल रात डेंगू के 3 मरीजों की मौत पर हंगामा,अब आईसीयू के अंदर का एक वीडियो वायरल,मरीज की मौत घण्टों पहले हो चुकी थी-परिजन,आईसीयू में बेड पर छोड़कर डॉक्टर,स्टाफ नदारद। 

➡बुलंदशहर- पशुओं में फैलने वाले ग्लेंडर्स फारसी रोग की दस्तक,ग्लेंडर्स फारसी रोग की दस्तक के बाद विभाग में हड़कप,गांव भड़काऊ में एक घोड़ी में मिला ग्लेंडर्स फारसी संक्रमण,पशु पालन,चिकित्सा विभाग ने गांव में किया अलर्ट। 

➡देवरिया- जिले में छठ पर्व की तैयारी जोरों पर,महिलाएं छठ की वेदियों को बनाने में जुटी,सैकड़ों छठ घाटों को सजाया गया,ज़िला प्रशासन ने सुरक्षा का किए पुख्ता इंतजाम।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने