शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का पेपर लीक होने की वजह से राज्य सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी है। इससे परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों के चेहरे पर मायूसी नजर आई। बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रश्न पत्र लीक होने के कारण परीक्षा निरस्त की गई है। वाराणसी सहित पूर्वांचल के जिलों में परीक्षा के लिए बनाए केंद्रों पर अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे, अचानक परीक्षा रद्द होने के बाद सभी केंद्रों से बाहर आ गए और अपने घर की ओर चल दिए। कई जगहों पर अभ्यर्थियों ने विरोध-प्रदर्शन करने की कोशिश की।
वाराणसी में कई केंद्रों पर टीईटी की परीक्षा होनी थी। अभ्यर्थी केंद्रों पर पहुंच गए थे, लेकिन अचानक से परीक्षा रद्द होने की घोषणा से वो परेशान हो गए। सभी अपने घर के लिए निकल पड़े। तो वहीं रथयात्रा-कमच्छा मार्ग पर अभ्यर्थी और उनके परिजनों ने जाम लगाने की कोशिश की।
वाराणसी में कई केंद्रों पर टीईटी की परीक्षा होनी थी। अभ्यर्थी केंद्रों पर पहुंच गए थे, लेकिन अचानक से परीक्षा रद्द होने की घोषणा से वो परेशान हो गए। सभी अपने घर के लिए निकल पड़े। तो वहीं रथयात्रा-कमच्छा मार्ग पर अभ्यर्थी और उनके परिजनों ने जाम लगाने की कोशिश की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know