रामनगर वाराणसी मंगलवार को सभासदों ने नगर पालिका का मेन गेट बंद कर धरना प्रदर्शन किया। पालिका के सामने जाम लगने की सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस व एसीपी मौके पर पहुंचे। एसीपी के समझाने पर सभासदों ने मेन गेट का ताला खोला। तब पालिका कर्मी अंदर जा सके। करीब 3 घंटे बाद पालिका का कार्य सुचारु रूप से शुरू हुआ।सभासदों का कहना था कि विकास कार्य ठप है।गलियों में सैकड़ों मैनहोल के ढक्कन टूटे हैं। कई गलियों में गंदा पानी बह रहा है। स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं हो पाई है। श्मशान घाट पर बने विश्राम गृह की मरम्मत नहीं कराई गई। वार्ड नंबर 14 में लगे हुए पंप को अभी तक चालू नहीं कराया गया। जिसके कारण लोगों को समय से पानी तक नहीं मिल पा रहा है। भाजपा सभासद संतोष शर्मा ने नगर पालिका प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक नगर के विकास से संबंधित मांग पूरी नहीं की जाएगी तब तक सभासद प्रतिदिन धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। धरने पर मौजूद सभासद हरिशंकर सिंह, रामनरेश सोनकर, राधा रानी, लल्लन सोनकर, दिलीप, अशरफ राइन, नेमा देवी, मीना देवी, चिंता देवी, विशाल, रितेश पाल, अजय सेठ, मुन्ना निषाद आदि सभासद मौजूद
सभासदों ने नगर पालिका का मेन गेट बंद कर किया प्रदर्शन : रामनगर वाराणसी
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know