प्रधान प्रतिनिधि ने फीता काट कर किया ग्रामीण स्तर कम्युनिट लाइब्रेरी का उद्घाटन
स्वयं पढ़ें और बच्चों को कहानियों एवं चित्रों के माध्यम से करें जागरूक
तेजवापुर/बहराइच -आगा खान फाउंडेशन के द्बारा अशिक्षा को मिटाने और चारो ओर शिक्षा की अलख जगाने के लिए ब्लॉक-तेजवापुर के ग्राम-रामगांव में मंगलवार को आगाखान फाउंडेशन के तत्वावधान में " कम्यूनिटी लायब्रेरी " का शुभारम्भ प्रधान प्रतिनिधि रमजान अली ने फीटा काटकर किया यह कार्यक्रम-उत्तरदायी संस्था की देखभाल के अंतर्गत किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि- अनुज कुमार (C.D.P.O) बाल विकास परियोजना अधिकारी- तेजवापुर)रहे। प्राथमिक विद्यालय राम गांव के शिक्षामित्र दुर्गेश चन्द्र श्रीवास्तव ने आगा खान फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि संस्था का प्रयास शिक्षा जगत को उत्कर्ष पर ले जाएगा।और किओस्क में रखे किताबों की काफी प्रसंशा किया।और अभिभावकों से किताबें ले जाने और बच्चों को कहानी सुनने/सुनाने पर बताया कि बच्चों के मन में जिज्ञासा बढ़ेगी बच्चों को प्रेरक कहानियों के माध्यम से पढ़ने के लिए रोचकता पैदा करने के लिए कम्यूनिटी लाइब्रेरी एक सार्थक प्रयास है।और अपने सम्बोधन में कार्यक्रम को सफल बनाने एवं सहयोग करने की सहमति ब्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि रमजान अली, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शफीक अली रियाजत , प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक प्रीति अग्रवाल , आंगनबाड़ी कार्यकत्री माला देवी , गीता देबी एवं बच्चे व अभिभावक गण मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत आगाखान फाउंडेशन की ब्लॉक क्वार्डिनेटर-साजिमा ने किया।कार्यक्रम का उद्देश्य-बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार स्थापित करते हुए कहानियों के माध्यम से बच्चों के मनोबल बढ़ाने एवं भाषा का विकास करना है।।कार्यक्रम मेंं लोगों की भारी संख्या मौजूद रही, ये कार्यक्रम COVID19के नियमों का पालन करते हुए किया गया। वहीं -बाल विकास परियोजना-तेजवापुर की मुख्य सेविका(सुपरवाइजर)रजनी सिंह यादव ने अपने संबोधन में कार्यक्रम को सफल बनाने एवं सहयोग करने की सहमति ब्यक्त की।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know