कर्नलगंज, गोंडा। उत्तरप्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे लगातार अपराधों छेड़छाड़,शोषण, दहेज उत्पीड़न, बाल अपराध आदि की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली कर्नलगंज मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत सोनवारा में चौपाल लगाकर महिलाओं एवं बालिकाओं से संवाद स्थापित कर मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा समाज में घटित हो रही घटनाओं के उदाहरण के माध्यम से सजग रहने हेतु प्रेरित किया गया और उन्हें अपने अधिकारों हेतु लड़ने के लिए जागरूक किया गया एवं सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों जैसे- यूपी आपातकालीन सेवा-112, विमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102,एम्बुलेंस सेवा 108 इत्यादि से अवगत कराया गया और महिलाओं एवं बालिकाओं से उनकी समस्याओं को चुना गया तथा पीड़ित महिलाओं की सुविधाओं के दृष्टिगत बनाए गए वन स्टॉप सेंटर के बारे में जानकारी दी गई और साथ ही साथ साइबर हेल्पलाइन नंबर 155260 के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
मिशन शक्ति टीम में आरक्षी अभय प्रताप यादव, महिला आरक्षी ज्योति राजभर व महिला आरक्षी सुमन की उपस्थिति रही।
कर्नलगंज से
एम पी मौर्या की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know