औरैया // 2022 विधान सभा चुनाव को देखते हुए एक नवंबर से 30 नवंबर तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलेगा इस दौरान मतदाता सूची में अपना नाम वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से घर बैठे ही जाँच एवं आवेदन कर सकते हैं मतदाता सूूची में नाम से संबंधित विसंगति मिलने पर ऑनलाइन फार्म छह और सात भर सकते हैं उपजिला निर्वाचन अधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि 7, 13, 21, 28 नवंबर को प्रत्येक बूथ पर विशेष कैंप लगेगा जिसमें युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने की अपील की जाएगी उन्होंने बताया कि चुनाव से संबंधित शिकायत को निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1950 पर भी दर्ज कराया जा सकता है इस नंबर पर शिकायत की निगरानी निर्वाचन आयोग स्वयं करता है निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर हेल्प लाइन एप का निर्माण किया है इस एप के माध्यम से मतदाता को कई प्रकार की सुविधाएं ऑनलाइन मिल जाती हैं जिनमें नए वोटर कार्ड के लिए आवेदन, मतदाता सूची में नाम, पता, सुधार, मतदाता पहचान पत्र को बदलना आदि शामिल है मतदाता विधानसभा व संसदीय क्षेत्र में प्रत्याशियों से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know