तेजी बाजार (जौनपुर): ट्रेन से कटकर तीन सगी किशोरवय बहनों के आत्महत्या करने की लोमहर्षक घटना के बाद तीसरे दिन रविवार को बदलापुर के भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र प्रशासनिक अमले के साथ स्वजन के आंसू पोंछने अहिरौली गांव पहुंचे। विधायक ने आवास, विधवा पेंशन, रोजगार, किसान सम्मान निधि व जमीन का पट्टा देने का निर्देश जिला प्रशासन को दिया।
विधायक ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि मृत किशोरियों के भाई गणेश गौतम की नियुक्ति मनरेगा मेठ के पद पर की जाए। मां आशा देवी को किसान सम्मान निधि की एक वर्ष से रुकी किस्त तुरंत दिलाने का निर्देश एडीओ (कृषि) सत्येंद्र सिंह को दिया। ग्राम प्रधान राकेश वर्मा एवं ग्राम पंचायत अधिकारी ज्योति सिंह को निर्देशित किया कि सोमवार तक पीड़ित परिवार के पेयजल के लिए दरवाजे पर इंडिया मार्क हैंडपंप की स्थापना हो जानी चाहिए। खंड विकास अधिकारी शशिकेश सिंह को दस दिन में आवास निर्माण पूरा कराने को कहा। वादा किया कि दस दिन बाद मैं खुद आवास का उद्घाटन करूंगा। सप्लाई इंस्पेक्टर को पीड़ित परिवार के भोजन की संपूर्ण व्यवस्था के लिए अनाज, तेल, मसाला सब्जी आदि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही ग्रामीणों की राशन कार्ड संबंधी समस्या संज्ञान में लाए जाने पर सप्लाई इंस्पेक्टर को गांव में शिविर लगाकर पात्रों को राशन कार्ड जारी करने को निर्देश दिया। इस मौके पर एसडीएम बदलापुर लाल बहादुर, एडीओ (कोआपरेटिव) संजय राजभर, राजस्व निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह, लेखपाल संदीप जायसवाल, रामानंद, सुरेंद्र दत्त, ग्राम प्रधान राकेश वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष लवकुश सिंह, धर्मेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। बाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुए विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि विपक्षी दलों को लाश पर राजनीति करने से परहेज करना चाहिए। तीनों बहनों ने मां-भाई की डांट से क्षुब्ध होकर आत्महत्या की थी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know