हिंदी संवाद न्यूज
हरदोई: शाहाबाद पुलिस ने मोबाइल दुकान में हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।बताते चलें कि एसपी अजय कुमार के विशेष अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत पुलिस ने चोरी की वारदात का अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। खुलासे के बावत में सीओ सिटी विकास जायसवाल ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि एसओजी, सर्विलांस टीम ने चोरी की वारदात का अंजाम देने वाले आरोपी आकाश सोनी, किशन, आसिफ व विनेश को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार किया है। चारों आरोपित युवक अलग -अलग तीन थाना क्षेत्रों में हुई चोरी की वारादातों का अंजाम देने वाले है। शाहाबाद पुलिस ने शहर कोतवाली व बघौली के शाहाबाद क्षेत्र में हुई चोरियों का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर 6 मोबाइल, 1होम थिएटर मय साउंड,1लैपटॉप, एक लोहे की रॉड एक सिरा नुकिला, मोबाइल चार्जर व इयरफोन बरामद किया है। सीओ सिटी श्री जायसवाल ने बताया कि शाहाबाद पुलिस ने चारों आरोपियों को पाली रोड स्थित एक पेट्रोल पंप से गिरफ्तार किया है। जिनमें दो शहर कोतवाली क्षेत्र के व दो कोतवाली देहात क्षेत्र के रहने वाले है। सीओ सिटी ने बताया कि चारों आरोपियों पर और भी निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी। जिससे जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
.
फोटो- खुलासा करते सीओ सिटी विकास जायसवाल व हिरासत में आरोपित चोर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know