औरैया // आज दूसरी बार औरैया आगमन पर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 280 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास एवं 109 करोड़ों की लागत की 12 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान बताया कि डीजल पेट्रोल पर हमने कटौती करते हुए 12 रुपये कम किये इससे पहले इतनी बड़ी कटौती कभी नहीं हुई डीजल और पेट्रोल में 12 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई है ताकि आम लोगों को महंगाई से राहत मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये भी बताया कि भारत सरकार सहायतित योजना फेज-3 के अंतर्गत ₹280 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है जिसे समय रहते पूरा किया गया औरैया आगमन पर उन्होंने औरैया जनपद वासियों को बधाई देते हुए कहा कि औरैया वासी वैक्सीन लगवाने में सबसे आगे है औरैया आगमन पर उन्होंने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा और कहा पूर्ववर्ती सरकारों ने औरैया के विकास की तरफ ध्यान ही नहीं दिया सिर्फ गुंडों एवं माफियाओं को ही बढ़ाने का कार्य किया जिससे आम जनता को इटावा के करीबी जनपद होने के बाबजूद भी लाभ नहीं मिला हमारी सरकार में जिले के हर वर्ग को लाभ मिला है कोई भी वर्ग किसी भी योजना से वंचित नहीं रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 






Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने