उदितनगर स्थित दुखईराम सिंह इंटर कालेज में सामूहिक विवाह सेवा समिति के तत्वावधान में मंगलवार को बाल प्रतिभा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में मेधावियों के साथ अन्य प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नृत्य दहेज आधारित नाटक एवं कव्वाली आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा खुशबू यादव, आकृति पटेल, अल्का पटेल नीशू चौहान को मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। खेलकूद प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा ममता पाल, अंशिका सिंह, अजय सिंह अजीत को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। सामाजिक एवं साहित्यिक सेवाओं में सक्रिय योगदान देने वाले बैशाली बिहार के बेचू प्रसाद शाह विनोद को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान डॉ रामदुलार पराया द्वारा संकलित डॉ स्वर्ण किरण के आत्मीय पत्र का विमोचन अतिथियों ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यालय पूरे समाज का होता है। इसके विकास के लिए हर व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि राजदीप महिला पीजी कालेज के प्रबंधक राजबहादुर सिंह, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेन्द्र प्रसाद सिंह, ब्लाक प्रमुख राजगढ़ गजेन्द्र प्रताप सिंह, मेजर कृपा शंकर सिंह, लालसा सिंह, सुरेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्या पूनम सिंह, राजेन्द्र मिश्र आदि प्रमुख मौजूद रहे। अध्यक्षता सरदार रणवीर सिंह व संचालन सचिव डॉ राम दुलार पराया ने किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने