*रुपईडीहा कस्बे के कपड़े की दुकानो में लगी भीषण आग से लाखो का सामान जल कर खाक*

रूपईडीहा बहराइच । रूपईडीहा कस्बे के मालगोदाम रोड स्थित संतोषी माता मंदिर के पास चार  कपडों की दुकानो में लगी भीषण आग से लाखों का कपड़ा जल कर राख हो गया।कल शाम रोज मर्रा के मुताबिक मालगोदाम रोड पर स्थित चार सगे भाइयों अनीस अहमद, मोहम्मद उस्मान, मुमताज अहमद व ताज मोहम्मद पुत्रगण जलील अहमद ने शाम लगभग 6 बजे अपने कपड़े की दूकानो को बंद कर अपने घर चले गए। लगभग रात 9 बजे कुछ स्थानीय लोगो ने देखा कि इन दुकानों से धुआं निकल रहा है। फौरन लोगो ने दूकान मालिक को इस कि इत्तेला दी लेकिन जब तक लोग पहुंचते दूकान से आग की लपटें धू धू कर निकलने लगी।आग बढ़ने लगी। स्थानीय लोगो द्वारा दौड़े आग बुझाने की कोशिश शुरू हुई।तत्काल स्थानीय पुलिस सहित नेपालगंज व नानपारा के दमकलो को सूचना दी गई। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के नेपालगंज से आधे घंटे के अंदर पहुंची दमकल से आग पर काबू पाया गया। जबकि नानपारा से लगभग एक घंटे बाद दमकल तब पहुंचा जब आग पर काबू पा लिया गया था। इस अग्निकांड से लगभग 50 से 60 लाख रु0 की क्षति का अनुमान है। दुकान में रखा कपड़ा, फर्नीचर आदि सबकुछ जलकर खाक हो गया। इस अग्निकांड से चारो भाई बर्बाद हो गए रो रो कर इन लोगो का बुरा हाल था।सूचना पर रुपईडीहा थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार भी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगो के साथ साथ सीमा पर तैनात एस एस बी व पुलिस का भी आग बुझाने में सराहनीय योगदान रहा ।मोहल्ले के युवकों ने जान हथेली पर रखकर इस भड़के हुए आग को काबू करने में बहुत अहम भूमिका अदा की जिसका स्थानीय लोगो द्वारा खूब प्रशंसा की गई

*बॉक्स 1*
*रुपईडीहा में दमकल के वक्त पर न पहुंचने के कारण हमेशा होता है लाखो का नुकसान*

रुपईडीहा बहराईच।रुपईडीहा कस्बा जहा एक बहुत बड़ी आबादी वाला कस्बा होने के साथ साथ एक बहुत बड़ा बाजार भी है जहाँ बड़े बड़े प्रतिष्ठान है प्रतिदिन का करोड़ो का कारोबार है कस्बे में आये दिन आगजनी होती रहती है परंतु कस्बे में दमकल स्टेशन न होने से के कारण  कस्बे व आस पास के क्षेत्र  के लोगो के लिए बहुत बड़ी परेशानी बनी हुई है। कस्बे व क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं पर नानपारा  या नेपाल से दमकल मंगाना पड़ता है। दमकल पहुंचने तक सब कुछ जल कर राख हो जाता है। क्षेत्र में घटित घटनाओं पर दमकल के अभाव में लाखों रुपए का नुकसान हमेशा होता है। ग्राम पंचायत केवलपुर सहित रूपईडीहा कस्बे की आबादी लगभग बीस हजार से अधिक है। दर्जनों गांव इससे जुड़े हुए हैं। अभी तक रूपईडीहा में जितनी भी जगह आग लगने की घटनाएं हुई हैं नानपारा से दमकल पहुंचने तक कुछ भी नहीं बचता है। नानपारा से रूपईडीहा 20 किलोमीटर की दूरी पर है और अगर कोई आगजनी की घटना होती है तो दमकल को पहुंचने में लगभग 30 मिनट से अधिक का समय लग जाता है । 

*बॉक्स 2*

*सरकार रुपईडीहा में दमकल उपलब्ध करवाएं- रुपईडीहा ब्यापार मंडल*
रुपईडीहा बहराईच।रुपईडीहा अति संवेदनशील होने के साथ साथ भारत नेपाल सीमा पर स्थित है इतनी बड़ी आबादी व इतना बड़ा बाजार होने के बावजूद दमकल की व्यवस्था यहां नहीं है। उत्तर प्रदेश उद्योग ब्यापार मंडल रुपईडीहा के अध्यक्ष कल्लू मित्तल उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल महामंत्री संजय कुमार वर्मा सहित सैकड़ों ब्यापारियों ने सरकार से मांग की है कि सरकार रुपईडीहा जैसे बड़े आर्थिक बाजार में कम से कम दमकल जरूर उपलब्ध करवाएं जिससे गरीबो व ब्यापारियों का लाखों रुपए का नुकसान होने से बचया जा सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने