मुख्यमंत्री ने जनपद आजमगढ़ का भ्रमण कर वहां 13 नवम्बर, 2021 को होने वाले राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की

प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उ0प्र0 देश में अपनी नयी पहचान स्थापित कर रहा: मुख्यमंत्री

आजमगढ़ विकास की नई गाथा लिख रहा

आजमगढ़ के युवाओं के लिए उच्च शिक्षा के साथ-साथ रोजगार की व्यापक सम्भावनाओं को आगे बढ़ाने में इस विश्वविद्यालय की बहुत बड़ी भूमिका होगी

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे इस क्षेत्र के भौतिक एवं औद्योगिक विकास के नये प्रतिमान स्थापित करेगा, इसी माह इस परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा

आजमगढ़ को एयर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एयरपोर्ट के निर्माण की कार्यवाही युद्धस्तर पर की जा रही
लखनऊ: 05 नवम्बर, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद आजमगढ़ का भ्रमण कर वहां 13 नवम्बर, 2021 को होने वाले राज्य विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री जी ने यशपालपुर आजमबांध क्षेत्र का भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। तत्पश्चात जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आहूत एक बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम स्थल के समीप ही पार्किंग स्थल बनाया जाए, ताकि जनता को ज्यादा दूर पैदल चलकर न जाना पड़े। उन्होंने कार्यक्रम स्थल के सम्पर्क मार्गाें की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश भी दिये।
इसके पूर्व, जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री जी को कार्यक्रम के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने विश्वविद्यालय परियोजना के सम्बन्ध में भी अवगत कराया।
मुख्यमंत्री जी ने जनपद भ्रमण के अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश विकास और समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज उत्तर प्रदेश देश में अपनी नयी पहचान स्थापित कर रहा है। वर्ष 2017 के बाद उत्तर प्रदेश देश की सभी योजनाओं में अग्रणी भूमिका के साथ आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आजमगढ़ के लिए स्वीकृत किये गये नये राज्य विश्वविद्यालय का  शिलान्यास 13 नवम्बर, 2021 को सम्पन्न होने जा रहा है। इसके दृष्टिगत आज उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आहूत एक बैठक में शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एक समय था जब जनपद आजमगढ़ के नागरिकों और नौजवानों को पहचान के संकट के दौर से गुजरना पड़ा था। लेकिन आज आजमगढ़ विकास की नई गाथा लिख रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, इस क्षेत्र के भौतिक एवं औद्योगिक विकास के नये प्रतिमान स्थापित करेगा। इसी माह इस परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा। आजमगढ़ को एयर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एयरपोर्ट के निर्माण की कार्यवाही युद्धस्तर पर की जा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आजमगढ़ में बहुप्रतीक्षित राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण की कार्यवाही अब मूर्तरूप लेने जा रही है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यह विश्वविद्यालय नया प्रतिमान स्थापित करेगा। आजमगढ़ के युवाओं के लिए उच्च शिक्षा के साथ-साथ रोजगार की व्यापक सम्भावनाओं को आगे बढ़ाने में इस विश्वविद्यालय की बहुत बड़ी भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ वासियों के लिए अपना विश्वविद्यालय तथा एयरपोर्ट होगा तथा आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का एक महत्वपूर्ण केन्द्र बिन्दु भी होगा। जनपदवासियों को गोवर्धन पूजा की बधाई देते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नये विश्वविद्यालय और अन्य उपलब्धियों से उत्साहित आजमगढ़ का हर नागरिक प्रफुल्लित और उत्साहित होगा और सरकार के अभियान के साथ जुड़कर आजमगढ़ को नयी पहचान देने में योगदान करेगा।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
--------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने