मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ 
बहराइच 01 नवम्बर। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2021 के आधार पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 नवम्बर 2021 से संचालित हो रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा महिला महाविद्यालय में शुभारम्भ किया गया।
पंजीकरण कार्य के शुभारम्भ अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने महिला महाविद्यालय की छात्रों से संवाद स्थापित करते हुए बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु आयोग द्वारा जारी समयसारिणी के अनुसार आलेख का प्रकाशन कर दिया गया है। पुनरीक्षण अभियान अन्तर्गत 01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक निर्धारित दावे और आपत्तियॉ प्राप्त की जायेंगी। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 07, 13, 21 व 27 नवम्बर 2021 विशेष अभियान तिथियॉ होंगी। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 दिसम्बर 2021 तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण कर 05 जनवरी 2022 को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा।
डीएम डॉ. चन्द्र ने आहवान किया कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाली छात्राएं प्रपत्र-6 भरकर मतदाता सूची में स्वयं का नाम शामिल करने के साथ-साथ अपने परिवार व ईष्ट मित्रों को भी मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा विकसित किये गये नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी) पर भी इच्छुक व्यक्ति स्वयं से पंजीकरण कर मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं। जिलाधिकारी ने तहसील प्रशासन को निर्देश दिया महिला महाविद्यालय की अर्हता रखने वाली सभी छात्राओं का फाम-6 भरवाकर मतदाता सूची में नाम शामिल कराया जाय। कार्यक्रम के दौरान तहसील सदर राज कुमार बैठा ने सभी प्रकार के प्रपत्रों के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजलि अग्रवाल सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने