2 साल बाद भी को आश्रय केंद्र का निर्माण कार्य अधूरा
धानेपुर गोंडा। 2 वर्ष बाद भी मनरेगा योजना से बन रहे गोआश्रय केंद्र पूर्ण होने का नाम नहीं ले रहे हैं 4 ग्राम पंचायत में 92 लाखरुपए की लागत से बना रहेगा आश्रय केंद्रों को मार्च 2020 में संचालित होना था लेकिन शिथिलता के कारण केंद्र संचालित नहीं हो सके वही किसान की फसल को बेसहारा पशु नुकसान पहुंचा रहे हैं मुझे ना ब्लाक के ग्राम पंचायत खुदी में 20 लाख पंडित परसिया में तेंदुआ मोहिनी में 16 सोलह लाख रुपए त्रिलोक में 40 लाखरुपए की लागत से गांव आश्रय केंद्र का निर्माण शुरू कराया गया आश्रय केंद्र के अंदर चाहर दीवार टीन सेट तालाब सोलर पंप सोलर लाइट नाथ गार्ड रूम भूसा घर का निर्माण कराने की स्वीकृति दी गई है उक्त केंद्रों का निर्माण ग्राम पंचायत से प्रधान वह सचिन के देखरेख में होना है कार्य में मानक का ध्यान नहीं रखने की शिकायत ग्रामीणों ने कई बार की लेकिन अधिकारी ने सही जांच की गई आश्रय केंद्रों के 31 मार्च 2020 तक पूरा कराकर संचालन शुरू करने के लिए निर्देश दिए गए थे अधिकारियों ने कई बार सचिव व प्रधान को निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया लेकिन अभी तक एक भी गांव आश्रय केंद्र संचालित नहीं हो सका 2 वर्ष बाद भी वह आश्रय केंद्र अपूर्ण है और व्यवस्था को आईना देख रहे हैं वीडियो मनोज कुमार ने बताया है कि कौशल केंद्रों का निरीक्षण किया गया है तत्कालीन सचिव व पूर्वप्रधान को काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं एक पखवाड़े बाद संबंधितके विरुद कार्यवाही की जाएगी
गोंडा धानेपुर से अशोक कुमार तिवारी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know