औरैया // दीपावली में दो पक्षों के बीच फायरिंग के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के चार चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है एक पक्ष के मोहल्ला निझाई निवासी सौजन्य गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे वह घर जा रहे थे। जैसे ही मोहल्ला बजाजा स्थित एक स्कूल के पास पहुंचे, तभी मोहल्ला निझाई निवासी आकाश गुप्ता उर्फ बिल्ली जरूहौलिया गाँव निवासी सूरज ठाकुर, मोहल्ला नरायनपुर निवासी रिंकू वर्मा व मोहल्ला ब्रह्मनगर निवासी हनी मिश्रा हाथों में असलहा लिए आए और जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया किसी तरह से जमीन पर गिरकर जान बचाई जिस पर आरोपी गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है उधर दूसरे पक्ष के आकाश गुप्ता ने विपक्षी सचिन गुप्ता, दीपक गुप्ता, विजय एवं सौजन्य गुप्ता आदि के खिलाफ जान से मारने की नियत से फायरिंग करने की तहरीर दी है इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर सभी नामजदों के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है जाँच अधिकारी निझाई चौकी इंचार्ज प्रशांत सिंह ने बताया कि दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है जबकि शेष बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। 

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने