प्रांतीय युग सृजेता समारोह में जुटा गायत्री परिवार


-जिले में आयोजित हुई गोष्ठी में जुटे प्रदेशभर के गायत्री परिवार के कार्यकर्ता 
बलरामपुर, 29 नवंबर। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा भगवान बुद्ध की तपस्थली श्रावस्ती में नवंबर 2022 में होने जा रहे युवा महाआयोजन प्रांतीय युग सृजेता शिविर हेतु बलरामपुर के लव्य इंटरनेशनल लॉन में रविवार को प्रांतीय कार्यकर्ता गोष्ठी आयोजित की गई जिसका शुभारंभ बलरामपुर चीनी मिल्स के अधिशासी अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, महंत वृजानंद महंत व शांतिकुंज प्रतिनिधि केपी दुबे ने देव पूजन के साथ किया।  गोष्ठी को संबोधित करते हुए शांतिकुंज हरिद्वार प्रतिनिधि केपी दुबे ने दिशा विहीन दिग्भ्रमित युवा शक्ति को युवा आंदोलनों से जुड़ने की आवश्यकता पर बल दिया । शांतिकुंज युवा प्रकोष्ठ के आशीष सिंह ने कहा कार्यक्रम से पूर्व एक हज़ार गाँवों में एक दिवसीय युवा चेतना शिविर के माध्यम से भारी संख्या में ग्रामीण युवाओं को युग सृजेता शिविर हेतु तैयार किया जाएगा। प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ संयोजक कैलाश नारायण तिवारी ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए इस वृहद आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं हेतु संकल्पित कराया। गोष्ठी संयोजक प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ प्रतिनिधि जयप्रकाश वर्मा ने बताया युग सृजेता शिविर के प्रांतीय आयोजन हेतु गायत्री परिवार बलरामपुर द्वारा भोजन व्यवस्था तथा सीतापुर जिले की ओर से स्वच्छता विभाग की जिम्मेदारी ली गई है तथा अन्य जनपदों की ओर से भी आयोजन के सहयोग में जनपदीय संकल्प घोषित किए गए । गोष्ठी में बलरामपुर चीनी मिल के राजीव अग्रवाल, जिला समन्वयक सत्य प्रकाश शुक्ला, अशोक गुप्ता, सतीश मिश्र, राम आधार गुप्ता, सीताराम वर्मा, कृष्ण कुमार कश्यप, सुनील वर्मा, संदीप जायसवाल, प्रदीप गोयल, कन्हैया लाल वर्मा, अजय सैनी, अंगद प्रजापति, राधे गोविंद, माता , ओम प्रकाश आचार्य जी, मानसिंह, बिजलेस्वरी कसेरा, 
सहित प्रदेश के 700 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

आनन्द मिश्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने