मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को धनतेरस की हार्दिक
बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की मंगल कामना की
धनतेरस एवं धन्वंतरि जयंती पर अर्थ के साथ-साथ
अच्छे स्वास्थ्य का संकल्प सभी को लेना चाहिए
धनतेरस एवं धन्वंतरि जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करने की अपील
लखनऊ: 01 नवम्बर, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेशवासियों को धनतेरस की हार्दिक बधाई देते हुए उनकी सुख-समृद्धि की मंगल कामना की है।
आज यहां जारी एक शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में अर्थ सहित चार प्रकार के पुरुषार्थ बताए गए हैं। धनतेरस इसी का द्योतक है। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रदेश में अन्त्योदय की भावना के अनुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति को भी सुख-समृद्धि प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज के दिन वैद्यगण भगवान धन्वंतरि का पूजन करते हैं। सर्वविदित है कि अच्छे स्वास्थ्य के माध्यम से ही सुख एवं समृद्धि पायी जा सकती है। इसलिए धनतेरस एवं धन्वंतरि जयंती के अवसर पर अर्थ के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य को प्राप्त करने का भी संकल्प लिया जाना चाहिए, जिससे एक स्वस्थ एवं समृद्ध समाज निर्मित हो सके।
मुख्यमंत्री जी ने लोगों से धनतेरस एवं धन्वंतरि जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करने की अपील की है।
-------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know