हरदोई से तहसील रिपोर्ट सचिन कश्यप
पराली दो खाद लो, कार्यक्रम के तहत गोष्टी का किया गया आयोजन
बावन (हरदोई)इन सीटू योजनान्तर्गत बावन गौशाला में कृषि विभाग द्वारा जागरूकता गोष्टी का आयोजन किया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्री धर्मेंद्र सिंह और उप कृषि निदेशक डॉ नंदकिशोर द्वारा"गौशाला को पराली दो खाद लो" कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रगतिशील किसानों द्वारा लायी गयी पराली से भरी 12 ट्रैक्टर ट्रॉली को हरी झंडी दिखाकर गौशाला को पहुँचा कर गायों को खिलाकर कार्यक्रम को सफल बनाया।किसानों को पराली न जलाने के लिए प्रेरित किया।पराली जलाने से वातावरण में प्रदूषण के साथ साथ मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी नष्ट हो जाती है इसमें लाभदायक जीवाणु नष्ट हो जाते हैं।यदि किसान भाई इसकी खाद बनाकर खाद खेत में डाल दें तो पैदावार भी बढ़ जाती है।उप कृषि निदेशक डॉ नंदकिशोर ने बताया कि किसान भाइयों ने पराली को दान करके धर्म का कार्य भी किया है।इसके अलावा खेती की विभिन्न उन्नत तकनीकों के बारे में भी बताया।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री धर्मेंद्र सिंह ने किसानों से गौशाला में पराली भेजने की अपील की।उन्होंने किसानों को फसल चक्र अपनाने की भी सलाह दी।इस मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी श्री वी पी सिंह ,एस डी ओ कृषि श्री विनीत कुमार बीज भंडार प्रभारी श्री सतीश चंद्र बावन प्रधान श्री पप्पू पूर्व प्रधान निजामपुर नाजिम खान जगदीशपुर प्रधान श्याम सिंह कृषि विभाग के सभी कर्मचारी लालताप्रशाद हरेन्द्र प्रताप दिनेश मिश्रा आशीष बाजपेयी आदि व सैकड़ों किसान मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know