मशीन है लेकिन चलाने वाला
अलावल देवरिया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुझे हिना में पैथोलॉजी कल जांच के लिए कई मशीनें आ कर रखी है लेकिन उसको चलाने वाला कोई नहीं है। बताया जाता है कि सीएससी पर ऑटोएनालाइजर सेल काउंटर और इलेक्ट्रोलाइन की मशीन आ गई है मशीनों के संचालक ना होने के लोगों को थायराइड हुआ हामोरम की जांच के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। अधीक्षक डॉ सुमन मिश्रा ने बताया है कि उच्च अधिकारियों को तैनाती के लिए पत्र लिखा गया है
। गोंडा धानेपुर से अशोक कुमार तिवारी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know