काशी के होनहार संगीतकार पंडित देवब्रत मिश्र ने विश्व के सबसे प्रतिष्ठित ग्रैमी अवार्ड के लिए पहली बाधा पार कर ली है। 2022 में अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले 64वें ग्रैमी अवॉर्ड के लिए भारत की ओर से पंडित देवब्रत मिश्रा का नाम न्यू एज म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में नामित किया गया है।
तीन चरण में होने वाली नॉमिनेशन की प्रक्रिया में पहली बाधा पंडित देवब्रत मिश्र ने पार कर ली है। पंडित मिश्र को उनके योग मंत्रा एल्बम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड में कंसीडर किया गया है। एल्बम में मुख्य गायन एवं सितार वादन पंडित देवब्रत मिश्रा का, अमेरिका के डीन एवेंसन का सिल्वर फ्लूट एवं प्रशांत मिश्रा का तबला वादन शामिल है।
तीन चरण में होने वाली नॉमिनेशन की प्रक्रिया में पहली बाधा पंडित देवब्रत मिश्र ने पार कर ली है। पंडित मिश्र को उनके योग मंत्रा एल्बम के लिए ग्रैमी अवॉर्ड में कंसीडर किया गया है। एल्बम में मुख्य गायन एवं सितार वादन पंडित देवब्रत मिश्रा का, अमेरिका के डीन एवेंसन का सिल्वर फ्लूट एवं प्रशांत मिश्रा का तबला वादन शामिल है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know