महेश अग्रहरी
भाजपा प्रत्याशी रहे डॉ राजेश सिंह ने समर्थकों की बुलाई बैठक। ज्यौ ज्यौ विधानसभा का चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे ही नेताओं द्वारा राजनीतिक समीकरण में उथल-पुथल किया जा रहा है। चुनाव से पूर्व भाजपा के पूर्व प्रत्याशी डॉ राजेश सिंह राजनीतिक समीकरण में सरगर्मी पैदा कर दिए हैं जो चर्चा का विषय बन चुका है। बताते चलें कि जलालपुर विधानसभा सीट से भाजपा नेता राजेश सिंह दो बार चुनाव लड़ चुके है परंतु दोनो ही बार हार का सामना करना पड़ा। आगामी 15 नवंबर को जलालपुर मालीपुर रोड स्थित एक मैरिज हाल में विधानसभा चुनाव के संबंध में अपने समर्थकों व शुभचिंतकों से विचार विमर्श करने के लिए एक बैठक बुलाई है। जिसमें यह निर्णय लेंगे कि चुनाव किस तरह से लड़ेंगे 15 नवंबर को होने वाली बैठक मे संभावना जताई जा रही है कि भाजपा नेता द्वारा कोई बड़ा धमाका किया जा सकता है।बैठक के लिए सारी तैयारियां गर्मजोशी के साथ की जा रही हैं। इससे पूर्व बसपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रत्याशी कमर हयात भी चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं लेकिन पत्ता साफ नहीं किए हैं किस दल में शामिल होंगे। इन दोनों नेताओं के रुख को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में नया धमाका होने वाला है। परंतु अब यह समय ही बताएगा कौन किस पार्टी में जा रहा है परंतु राजनीतिक गलियारों में इन दोनों की चर्चाएं काफी जोर-शोर से चल रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know