हिन्दी संवाद न्यूज़ महोबा
ब्यूरो चीफ नीरज कुशवाहा
मो-9755846289, 9625801652
पिपरा माफ ग्राम पंचायत में डेंगू वायरस के मरीजों की तादाद बढ़ने से चिंता बढ़ी ,
एक ही यादव परिवार के लगभग चार सदस्यों की जांच निकली पोजिटिव गांव में और भी मरीज हो सकतें हैं पोजिटिव , इस और विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
सुबह इस समस्या से मेने स्वास्थ विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया जिसमें कबरई अधिक्षक व सीएमओ महोबा एवं सीएमएस महोबा से विनम्र निवेदन एवं आग्रह किया जिसपर स्वास्थ टीम महोबा से पिपरा पहुंची , पीड़ित परिवार के इर्द गिर्द फोग मशीन से डेंगू रोधी धुआं दवा का छिड़काव किया एवं ग्रामीणों को बचाव के उपाय बताए घर में रखे पानी रुकने की जगह को साफ करने एवं बचाव के उपाय बताए , ग्राम विकास अधिकारी न होने की बजय से गांव में डेंगू मच्छर मार दवा का छिड़काव नहीं हो पा रहा है , जिलाधिकारी महोदय महोबा एवं जिम्मेदार अधिकारियों से विनम्र निवेदन एवं आग्रह है कि तत्काल पिपरा माफ एवं अन्य ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत अधिकारी की नियुक्ति सुनिश्चित करें तो आप की महान दया होगी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know