अम्बेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र मे भगवान ने जिस भी रूप में अवतार लिया है उसमें संसार के लोगों के लिए गहरा संदेश रहता है संदेशों को ग्रहण करने से अमूल्य मानव जीवन सार्थक हो जाता है। नैतिक मूल्य देने और धर्म की रक्षा से ईश्वर का अवतार होता है मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन से सीख लेनी चाहिए ताकि मानव जीवन को सार्थक बनाते हुए भवसागर को पार किया जा सके । उद्गार आलापुर तहसील स्थित श्री आदिशक्ति मां परमेश्वरी धाम लालमनपुर ऊंचेडीह में नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा में प्रसिद्ध कथा वाचिका राधिका किशोरी ने कही । इससे पूर्व धाम पर प्रातः स्मरणीय ब्रह्मचारी सत्यव्रत महाराज जी की उपस्थिति में महायज्ञ का आरंभ किया गया ।महायज्ञ और श्री राम कथा के शुरू होते ही पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया ।सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने राम कथा का रसपान किया। राधिका किशोरी ने कहा कि मुक्ति का मार्ग भगवत भक्ति से होकर जाता है प्रभु श्रीराम के आदर्शों का अनुसरण कर हम मुक्ति को प्राप्त करते हैं ।भगवत कथा का श्रवण व सत्संग जीवन को सही और सीधा मार्ग दिखाती है ।कथा और महायज्ञ आगामी 9 नवंबर तक चलेगा ।इस मौके पर सूर्य प्रकाश दुबे, हनुमान दुबे,अरुण मिश्रा, सुरेश चतुर्वेदी, रवींद्र मिश्रा,राम जी बाबा, रामकेश सिंह, आर पी सिंह एवं यज्ञाचार्य गण व बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं मौजूद रहे।
दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का अयोजन
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know